City Post Live
NEWS 24x7

PM मोदी ने 182 मीटर ऊंची ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ और टेंट सिटी का किया उद्घाटन

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

PM मोदी ने 182 मीटर ऊंची ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ और टेंट सिटी का किया उद्घाटन

सिटी पोस्ट लाइव : सरदार वल्लभभाई पटेल की 143वीं जयंती के मौके पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के नर्मदा जिले में ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ का उद्घाटन किया. सरदार वल्लभभाई पटेल की 182 मीटर ऊंची यह प्रतिमा ‘स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी’ से भी ऊंची है. इस प्रोजेक्ट से हर साल करीब 15 हजार आदिवासी समुदाय के लोगों को नौकरी मिलेगी.

 

 

सरदार पटेल की जयंती ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का अनावरण करने के बाद पीएम ने सरदार पटेल को याद करते हुए कहा कि -“उन्होंने आजादी के बाद देश को मुश्किल परिस्थतियों से बाहर निकाला. सरदार जी ने देश के हर वर्ग के लिए काम किया”. इसके साथ ही  मोदी ने कहा कि -सरदार पटेल का संकल्प नहीं होता तो आज हमें गिर के शेर देखने के और हैदराबाद का चारमिनार देखने के लिए वीजा लेना पड़ता. अनावरण के मौके पर भारतीय वायुसेना के जेट फाइटर फ्लाय पास पेश करेंगे. एयरफोर्स की सूर्य किरण टीम प्रतिमा के पास से गुजरेगी . वहां भगवा, हरा और सफेद रंग नजर आएगा. इसी दौरान मोदी प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे. मोदी ‘वॉल ऑफ यूनिटी’ का भी लोकार्पण करेंगे. इस दौरान जगुआर फाइटर जेट्स कम ऊंचाई पर उड़ान भरेंगे. इसके बाद दो MI 17 हेलिकॉप्टर पुष्प वर्षा करेंगे.

 

 

इस मौके पर 33 राज्यों के कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे. गुजरात पुलिस, सीआरपीएफ, सेना, नौसेना और वायुसेना के बैंड भी संगीतमय प्रस्तुति देंगे. गुजरात के राज्यपाल ओपी. कोहली, सीएम विजय रूपाणी, अमित शाह, मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला और डिप्टी सीएम गुजरात नितिन पटेल भी मौजूद रहेंगे.सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय एकता ट्रस्ट ने वेबसाइट और एप्प  के जरिए ऑनलाइन टिकट का अरेंजमेंट किया है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.