City Post Live
NEWS 24x7

PM मोदी ने दिए बिहार को कई चुनावी तोहफे, कहा -बिहार आगे बढ़ रहा है

पाइप लाइन से मिलेगी एलपीजी तो सीएनजी से दौड़ेंगी गाड़ियां,हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

PM मोदी ने दिए बिहार को कई चुनावी तोहफे, कहा -बिहार आगे बढ़ रहा है

सिटी पोस्ट लाइव : एक दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे PM मोदी ने बिहार को कई चुनावी तोहफे दिए. प्रधानमंत्री ने एकसाथ 33 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा विकास योअजनाओं का शिलान्यास और उदघाटन किया. PM मोदी ने बेगूसराय में आयोजित कार्यक्रम में बरौनी रिफाइनरी की क्षमता विस्तार योजना के तहत नौ मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष एवीयू की योजना का शिलान्यास. इसके माध्यम से पूर्वी भारत में पेट्रो उत्पादों की बढ़ती मांग को पूरा किया जाएगा. PM ने अमोनिया-यूरिया उर्वरक कांप्लेक्स और पटना मेट्रो रेल परियोजना का शिलान्यास किया. पटना के करमली चक में सीवरेज नेटवर्क योजना स्थापित करने को केंद्र में रख 96.54 किमी लंबे नेटवर्क बिछाने की योजना, बाढ़, सुल्तानगंज तथा नवगछिया में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट योजना और विभिन्न स्थानों पर 1424.14 करोड़ की लागत से 22 अमृत परियोजनाओं का शिलान्यास किया.छपरा में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास तथा भागलपुर व गया के सरकारी मेडिकल कॉलेज के उन्नयन योजना का शिलान्यास भी उन्होंने किया.

अपने इस दौरे के दौरान PM मोदी ने जगदीशपुर-हल्दिया और बोकारो-धामरा प्राकृतिक गैस पाइपलाइन परियोजना और पटना के शहरी क्षेत्र में 3,200 वर्ग किमी में 9.75 लाख घरों में पीएनजी तथा वाहनों के लिए सीएनजी आपूर्ति योजना का उद्घाटन किया.पटना रिवर फ्रंट डेवलपमेंट योजना फेज-1 के तहत 16 घाटों का उद्घाटन और रांची-पटना एसी साप्ताहिक ट्रेन का शुभारम्भ किया.बरौनी-कटिहार-कुमेदपुर, मुजफ्फरपुर-सुगौली बेतिया-रक्सौल, फतुहा-इस्लामपुर व बिहारशरीफ -दनियावां सेक्शन का विद्युतीकरण का उद्घाटन किया.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एकसाथ इतनी परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन से बेहद खुश दिखे.

प्रधानमंत्री ने बेगूसराय में भारत माता की जय के साथ एक जन सभा को संबोधित किया.अपने 27 मिनट के संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के पहले सीएम श्री कृष्ण सिंह से लेकर राष्ट्रकवि दिनकर और स्थानीय दिवंगत सांसद भोला प्रसाद सिंह को याद किया.नरेंद्र मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार की योजनाओं का विजन, दो पटरियों पर है.उन्होंने कहा कि बरौनी में जो फर्टिलाइजर का कारखाना फिर से चालू किया जा रहा है, उसको गैस उपलब्ध होगी. पटना में पाइप के माध्यम से गैस देने का काम होगा और अब सीएनजी से गाड़ियां चल पाएंगी. इसके अलावा हज़ारों परिवारों को अब पाइप वाली गैस मिलने वाली है. पीएम के साथ इस कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल और सीएम समेत केंद्रीय कैबिनेट के कई सदस्य भी मौजूद रहे.लेकिन पत्नासाहिब के संसद शत्रु कहीं नजर नहीं आये.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.