City Post Live
NEWS 24x7

लोकसभा 2019 को लेकर पीएम मोदी ने मतदाताओं से की ‘लोकतंत्र के लिए चार अनुरोध’

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

लोकसभा 2019 को लेकर पीएम मोदी ने मतदाताओं से की ‘लोकतंत्र के लिए चार अनुरोध’

सिटी पोस्ट लाइव : लोकसभा  चुनाव को लेकर पीएम मोदी ने देश की जनता से कुछ महत्वपूर्ण अपील की है. पीएम मोदी ने देश की जनता से अपील की, कि वे अपने मताधिकारों का प्रयोग अवश्य करें. पीएम मोदी ने एक ब्लॉग लिखा जिसका शीर्षक ‘लोकतंत्र के लिए चार अनुरोध’ दिया है. इस शीर्षक के ही अनुसार उन्होंने चार अनुरोध भी किया है. अपने ब्लॉग में पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारा वोट देश की विकास यात्रा में हमारी भागीदारी का संकल्प है. मताधिकार का प्रयोग कर हम देश के सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने में अपना योगदान देते हैं. पीएम ने कहा, ‘आइए, एक ऐसा वातावरण बनाते हैं, जहां वोटर कार्ड पाना और वोट देना गर्व की बात हो, सब लोग इसको लेकर उत्साहित हों. विशेषकर पहली बार वोट डालने वालों के लिए तो यह लोकतंत्र का उत्सव ही बन जाए.’पीएम मोदी ने इस ब्लॉग को न सिर्फ अपने हैंडल से ट्वीट किया बल्कि विपक्षी पार्टियों समेत कई सेलेब्रिटियों को टैग करते हुए उनसे भी अनुरोध किया कि सभी लोग अपने समर्थकों को वोट देने के लिए प्रेरित करें.

इतना ही नहीं पीएम मोदी ने देश के मशहूर पत्रकार, सेलिब्रिटी सभी को टैग करते हुए उन्हें मतदाताओं को जागरूक करने को कहा. बता दें लोकसभा चुनाव में मतदान करना बेहद जरुरी है, एक वोट भी देश की तक़दीर बदल सकती है. ये बात पीएम मोदी बेहद अच्छे से जानते हैं. इसलिए वे न सिर्फ आम लोग बल्कि खास लोगों को भी मतदाताओं के बीच जागरूकता फ़ैलाने की अपील कर रहे हैं.

पीएम मोदी के चार अनुरोध

(1) आज ही रजिस्टर करें

वोटर कार्ड होना हर एक के लिए गर्व का विषय हो. अगर आपने अपने आपको वोटर के रूप में रजिस्टर नहीं किया है तो जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा करें. आप www.nvsp.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा अपने पोलिंग स्टेशन के BLOs यानि बूथ लेवल ऑफिसर से या फिर मतदाता पंजीकरण कार्यालय में जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. 2019 का चुनाव बहुत ही खास है, क्योंकि 21वीं सदी में जन्म लेने वाले युवाओं को वोट करने का अवसर प्राप्त होगा. मुझे विश्वास है कि जिन युवाओं को वोट देने का अधिकार है और अब तक खुद को रजिस्टर नहीं कर पाए हैं, वे जल्द से जल्द ऐसा करेंगे और हमारे महान लोकतंत्र को और मजबूत करेंगे.

(2) अपने नाम की जांच मतदाता सूची में अच्छे से कर लें

समय रहते एक बार फिर से मतदाता सूची को देखें और ये जांच लें कि उसमें आपका नाम दर्ज है या नहीं. आप अपने राज्य के इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर जाकर भी मतदाता सूची में अपने नाम की जांच कर सकते हैं. अगर आपका नाम मतदाता सूची में नहीं है तो संबंधित कर्मचारी को इसके बारे में बताएं. अगर आपने अपना घर बदला है तो ये सुनिश्चित करें कि जहां आप रहने गए हैं, वहां की मतदाता सूची में आपका नाम हो. आपके क्षेत्र में जिस चरण में मतदान होना है, उसके लिए नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन तक मतदाता सूची में सुधार का काम जारी रहता है, लेकिन अंतिम तारीख तक इंतजार नहीं करें और आज ही अपना नाम जुड़वा लें.

(3) अपने कार्यक्रम सोच समझ कर तय करें

चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है. आने वाले दिनों की योजना इस तरह बनाएं कि आप मतदान के दिन उपलब्ध हों. अगर आपने गर्मी की छुट्टी में बाहर जाने की योजना बनाई है तो मतदान से पहले या फिर बाद में जाएं. अगर आपके वोट डालने की जगह और आपके काम करने की जगह अलग-अलग है तो वोट डालने के लिए आप जा पाएं, यह अभी से सुनिश्चित करें. आपका एक वोट राष्ट्र का भविष्य तय करेगा, इसलिए जरूरत पड़े तो वोट डालने के लिए छुट्टी भी लें.

(4) दूसरों को भी प्रेरित करें

आप अपने परिवार के सदस्यों और साथियों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें. जरूरत पड़े तो मतदान के दिन वोट देने के लिए उन्हें साथ लेकर जाएं. अधिक से अधिक मतदान का मतलब है, एक मजबूत लोकतंत्र और एक मजबूत लोकतंत्र से ही विकसित भारत बनेगा. हमने देश में पिछले कुछ चुनावों में रिकॉर्ड मतदान देखा है. लोकतंत्र की इस महान परंपरा को और मजबूती देने के लिए मैं सभी देशवासियों से अनुरोध करता हूं कि वे 2019 के लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें. मैं अलग-अलग क्षेत्रों के प्रभावशाली लोगों, राजनीति, उद्योग, खेल और फिल्म जगत के लोगों से कहना चाहूंगा कि वे मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आगे आएं. हम सब लोग मिलकर यह दिखा दें कि इस बार अभूतपूर्व मतदान होगा और इस बार का मतदान देश के चुनावी इतिहास के पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा. बता दें कि सात चरणों में इस बार वोट डाले जाएंगे. पहले चरण में 11 अप्रैल को वोटिंग होगा और अंतिम चरण की वोटिंग 19 मई को होगी. वोटों की गिनती 23 को की जाएगी.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.