City Post Live
NEWS 24x7

पीएम मोदी ने किया ऐलान, 3 मई तक बढ़ाया गया लॉक डाउन, और बढ़ेगी सख्ती

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

पीएम मोदी ने किया ऐलान, 3 मई तक बढ़ाया गया लॉक डाउन, और बढ़ेगी सख्ती

सिटी पोस्ट लाइव : पीएम नरेन्द्र मोदी ने बड़ा एलान करते हुये देश में लॉक डाउन 3 मई तक बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने अपील की है कि जनता इसका ठीक उसी तरह पालन करेगी जैसा वो करती आ रही है। यही नहीं पीएम ने जानकारी देते हुये कहा कि 30 अप्रैल तक राज्य स्थिति का मूल्यांकन करने के बाद कुछ शर्तों के साथ जरूरी सेवाओं को शुरू करने की इजाजत दी जाएगी। अपने 24 मिनट के संबोधन में उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने में अन्य देशों के तुलना में भारत ने समय रहते असरदार तरीके से कदम उठाये।

आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति देश में और ज्यादा सुचारू ढंग से चलाने के लिए जिला और राज्य सरकारों से लेकर स्वयंसेवी संगठनों को आगे आने का आह्वान करेंगे। इसके लिए मोदी अपने तमाम मंत्रालयों को राज्य सरकारों के साथ समन्वय स्थापित करने का निर्देश पहले ही दे चुके हैं। केंद्र सरकार की तरफ से सील किए गए हॉटस्पॉट पर सख्ती से पालन करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। पीएम मोदी चाहते हैं कि आवश्यक वस्तुओं के ट्रांसपोर्टेशन के लिए राज्य सरकारें मालवाहक वाहनों को आवाजाही करने की इजाजत दें।

बता दें पीएम मोदी ने वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के जरिए राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की और ज्यादातर मुख्यमंत्रियों ने लाॅकडाउन बढ़ाने की वकालत की थी। जिसके बाद आज पीएम ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी के त्याग से भारत कोरोना को काफी हद तक टालने में सफल रहा है। आप लोगों ने कष्ट सहकर भी देश को बचाया है। मैं जानता हूं आपको कितनी दिक्कतें आई है। किसी को खाने की परेशानी, किसी को आने-जाने की परेशानी, कोई घर परिवार से दूर है, लेकिन आप देश की खातिर एक अनुशासित सिपाही की तरह अपने कर्तव्य निभा रहे हैं। मैं आप सबको आदरपूर्वक नमन करता हूं।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.