बेगूसराय में बोले पीएम-‘आपके दिलों की आग मेरे दिल में भी धधक रही है’
सिटी पोस्ट लाइवः अपने बिहार दौरे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुलवामा आतंकी हमले का भी जिक्र किया और सभा में मौजूद लोागें को संबोधित करते हुए कहा कि-‘इस आतंकी हमले के बाद आपको दिलों में जो आग है वही आग मेरे अंदर भी धधक रही है। अपने बिहार के दौरे के दौरान प्रधानमंत्री ने बिहार को कई परियोजनाओं की सौगात दी है। पटना मेट्रो रेल परियोजना का भी उन्होंने शुभारंभ किया। चूंकी उनका बिहार दौरा पुलवामा अटैक के तुरंत बाद हुआ है तो जाहिर है पुलवामा की गुंज उनकी सभा में भी सुनायी दी। उनकी सभा में पाकिस्तान विरोधी नारे लगे तो पीएम ने भी कि आपके अंदर की आग मेरे दिल में भी धधक रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि वह जम्मू कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले के बाद देश के लोगों का दुख और गुस्सा समझते हैं।
इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। कई परियोजनाओं का शुभारंभ करने के लिए बिहार पहुंचे प्रधानमंत्री ने स्थानीय बोली अंगिका में कुछ पंक्तियां बोलकर अपना भाषण शुरू किया और पुलवामा हमले में मारे गए राज्य के दो जवानों को श्रद्धांजलि दी। बता दें कि बिहार के संजय सिन्हा और रतन ठाकुर पुलवामा हमले में शहीद हुए हैं।मोदी ने कहा, ‘‘मैं संजय कुमार सिन्हा और रतन कुमार ठाकुर को श्रद्धांजलि देता हूं। जो लोग यहां एकत्रित हुए हैं, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि आपके दिलों में जो आग दहक रही है मेरे दिल में भी वही आग दहक रही है।’’
Comments are closed.