अच्छी पुलिसिंग से प्रसन्न होकर डीजीपी ने अरेराज डीएसपी को कॉल कर दिया धन्यवाद
डीजीपी ने लॉक डाउन के दौरान और बेहतर कार्य करने को कहा
अच्छी पुलिसिंग से प्रसन्न होकर डीजीपी ने अरेराज डीएसपी को कॉल कर दिया धन्यवाद
सिटी पोस्ट लाइव : बेहतर कार्य करने को लेकर डीजीपी ने शुक्रवार की देर शाम अरेराज डीएसपी को कॉल कर धन्यवाद दिया। इसके साथ ही डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय ने डीएसपी ज्योति प्रकाश को लॉक डाउन के दौरान और बेहतर कार्य करने, अपने कनीय को भी बेहतर कार्य करने का मार्गदर्शन देते रहने, जरूरतमंदों की सेवा करने, सरल तरीके से जनता की कार्यों को निपटाने व कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से स्वयं को बचने, कनीय व जनता को भी बच कर रहने का मार्गदर्शन देते रहने की बात कही।
इसके साथ ही डीजीपी ने डीएसपी के पारिवारिक सदस्यों की भी जानकारी ली। मालूम हो कि डीएसपी ज्योति प्रकाश पुलिसिंग कार्यों के साथ साथ हमेशा जन सरोकार के कार्यो से जुड़े रहते है। लॉक डाउन के दौरान डीएसपी ने अपने स्तर से दर्जनों गांव के सैकड़ों लोगों को भोजन, राशन, सुरक्षा कीट व दवा उपलब्ध कराया। इसके साथ ही वे प्रतिदिन जन जागरूकता अभियान चलाते रहते है।।
बता दें ज्योति प्रकाश को पुलिस मेडल गैलेंट्री अवार्ड 2019 के लिए चयन भी कर लिया गया है। ज्योति प्रकाश का जन्म 5 मई 1961 को सीतामढ़ी के जिले के डुमरा के कृष्णपुरी के वार्ड 4 के निवासी है, ज्योति प्रकाश के पिता स्व• कैलाशपति सिन्हा के पुत्र है,इनकी प्रारंभिक शिक्षा सीतामढ़ी में ही हुई थी। ज्योति प्रकाश को दो पुत्र हैं, बड़े बेटे सौरभ प्रकाश और आदित्य प्रकाश दोनो इंजीनियर है.
बेटी अनामिका सिन्हा जो पटना वोमेंस कॉलेज से इंग्लिश में एम ए है जो अभी यूपीएससी की तैयारी कर रही है. दूसरी बेटी पूजा सिन्हा इंजीनियर है जो अभी जापान में कार्यरत है. डी एस पी ज्योति प्रकाश से जब पूछा गया की आपको बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय का फोन आया तो आपको कैसा लगा.
तब इस पर ज्योति प्रकाश ने बड़े ही गर्व से कहा की मैं बड़ा ही खुशनसीब हूं कि हमारे अभिभावक, हमारे आदरणीय बिहार पुलिस के मुखिया गुप्तेश्वर पाण्डेय सर ने मुझे उस लायक समझा और मुझे फोन कर लॉक डाउन से सम्बंधित सुरक्षा के बारे में जानकारियां ली एवं मुझे गाइडलाइन भी दिए , मैं अपने आप में काफी खुश हु की सर ने मुझसे मेरी पूरी परिवार के बारे में जानकारी ली।
मैं सर के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश पर ही कार्य करता हु और जब तक मेरी सेवा की अवधि है तब तक करता रहूंगा।
मोतिहारी से दिव्यांशु रमन सिंह की रिपोर्ट
Comments are closed.