सिटी पोस्ट लाइव: नियोजित शिक्षकों का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा. 17 फरवरी से हड़ताल पर गए नियोजित शिक्षकों ने उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के घर का घेराव कर ज्ञापन सौंपा. बता दे की, नियोजित शिक्षकों ने सुशील मोदी के घर का न सिर्फ घेराव किया बल्कि, जमकर नारेबाजी भी की.
बता दे की, तमाम प्राइमरी और माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक हड़ताल पर है.17 फरवरी से जहा नियोजित शिक्षकों की हड़ताल थी. तो वही 24 फरवरी से माध्यमिक शिक्षक भी हड़ताल पर चले गए है. बिहार शिक्षक समन्वय संघर्ष समिति के बैनर तले शिक्षकों ने 14 वें दिन भी अपना आंदोलन जारी रखा हैं. वही सरकार द्वारा लगातार दी गयी चेतावनी के बावजूद भी शिक्षक अपनी मांगो पर अड़े हुए है. शिक्षकों द्वारा की गयी मांगे पूरी नहीं होने पर हड़ताल की गयी है.
जिसे लेकर आज नियोजित शिक्षकों ने अपने कार्यक्रम के तहत क्षेत्रीय विधायकों के पास जाकर ज्ञापन सौंपने का काम किया है. तो वही शिक्षकों के हड़ताल पर जाने को लेकर सरकार लगातार तमाम हड़ताली शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज कर उनपर दबाव बनाने की कोशिश में जुटी है. गौरतलब है की, शिक्षकों द्वारा किये गए हड़ताल का असर कही न कही परिक्षाओं पर न दिखे जिसे लेकर भी सरकार ने पूरी तैयारियां की है.
Comments are closed.