City Post Live
NEWS 24x7

बीजेपी-जेडीयू के बीच नहीं है बराबरी का मामला, ‘पीके’ बोले 2010 के फार्मूले पर 2020 में बटेंगी सीटें

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

बीजेपी-जेडीयू के बीच नहीं है बराबरी का मामला, ‘पीके’ बोले 2010 के फार्मूले पर 2020 में बटेंगी सीटें

सिटी पोस्ट लाइवः जेडीयू ने साफ कर दिया है कि बिहार में वो बड़े भाई की भूमिका में है और 2020 के विधानसभा चुनाव के लिए दोनों दलों के बीच सीटों का बंटवारा भी इसी आधार पर होगा। लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी ने बिहार में जेडीयू को अपने बराबर यानि 17 सीटें दी थी इसलिए माना जा रहा था कि 2020 में भी मामला बराबरी का हीं होगा लेकिन जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने कहा है कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में 2010 के फार्मूले पर सीटें बंटेगी। प्रशांत किशोर ने कहा, श्श्अभी तो चुनाव के लिए एक साल का समय बाकी है. एनडीए गठबंधन में जेडीयू सबसे बड़ी पार्टी है, लिहाजा बड़ी भागेदारी होगी.

बीजेपी के साथ लड़ने के समय जो फॉर्मूला था वही रहेगा. उन्होंने कहा, श्श्इस हिसाब से 101 सीटों पर बीजेपी और 140 या 141 सीट पर जेडीयू चुनाव लड़ सकती है. 2015 में जीती हुई सीटों का भी यही अनुपात आता है.‘‘एनडीए की सहयोगी एलजेपी की सीटों को लेकर प्रशांत किशोर ने कहा कि ’’एलजेपी को लेकर बीजेपी और जेडीयू दोनों पार्टियां मिलकर तय करेंगी.

लोकसभा और विधानसभा के सीटों का आधार अलग-अलग होता है. बराबर-बराबर सीटों का सवाल ही नहीं होता है. झारखंड चुनाव में जेडीयू की हार को लेकर प्रशांत ने कहा कि ‘‘झारखंड में पार्टी का कोई बेस नहीं था. बैनर पोस्टर से सिर्फ चुनाव नहीं लड़ा जा सकता है. एक दिन या चुनाव के ठीक पहले चुनाव लड़ने से सफलता मिलना मुश्किल है.’’

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.