सोनिया गांधी पर भड़के ‘पीके’, पूछा-‘क्यों नहीं कहती कांग्रेस शासित राज्यों में नहीं लागू होगा NRC’

City Post Live - Desk

सोनिया गांधी पर भड़के ‘पीके’, पूछा-‘क्यों नहीं कहती कांग्रेस शासित राज्यों में नहीं लागू होगा NRC’

सिटी पोस्ट लाइवः जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर एनआरसी और सीएए का लगातार विरोध कर रहे हैं। उन्होंने गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्रियों से भी एनआरसी का विरोध करने को कहा है। पीके इसे लेकर अब सोनिया गांधी पर हमलावर हैं। मीडिया रिपोर्ट् के मुताबिक पीके ने सोनिया गांधी से पूछा है कि वे यह क्यों नहीं कहती कि कांग्रेस शासित राज्यों में एनआरसी लागू नहीं होगा। उन्होंने कहा कि कानून नहीं लागू करने का फैसला कुछ राज्यों में सीएम ने किया है लेकिन कांग्रेस की अध्यक्ष यह बयान क्यों नहीं देतीं कि कांग्रेस सरकार वाले राज्यों में यह कानून लागू नहीं होगा. प्रशांत किशोर ने कहा कि जितना लोकतांत्रिक अधिकार भाजपा को है उतना ही अधिकार देश में दूसरी विचारधारा के लोगों को भी है. राज्यों की सरकारी भी चुनी हुई हैं और पांच से ज्यादा राज्यों में कांग्रेस की सरकार है तो, वो वहां इस कानून का विरोध कर ही सकते हैं.

प्रशांत किशोर ने साफ किया कि सीएए को एनआरसी से नहीं जोड़ना चाहिए. इससे गरीब और एक-दो धर्म विशेष के लोग प्रभावित होते हैं. उन्होंने कहा कि एनपीआर एनआरसी का पहला स्टेप है यह राष्ट्रपति के भाषण में था. इन चीजों को हम नहीं जोड़ रहे बल्कि यह सारी चीजें आपस में जुड़ी हुई हैं. आपको बता दे ंकि प्रशांत किशोर सीएबी को लेकर अपनी हीं पार्टी के फैसले के खिलाफ खड़े हो गये थे और जेडीयू द्वारा लोकसभा और राज्यसभा में सीएबी के समर्थन के फैसले को गलत बताया था।

Share This Article