City Post Live
NEWS 24x7

लॉकडाउन में भूखों की मदद के लिए आगे आये PK, उनकी संस्था शुरू करेगी “सबकी रसोई”.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

लॉकडाउन में भूखों की मदद के लिए आगे आये PK, उनकी संस्था शुरू करेगी “सबकी रसोई”.

सिटी पोस्ट लाइव : विश्वव्यापी महामापरी कोरोना वायरस (COVID-19) के कारण 14 अप्रैल तक लॉकडाउन (Lockdown) है. सरकार के साथ साथ कई लोग और संस्थाएं बढ़-चढ़ कर लोगों की मदद के लिये आगे आ रही हैं. अब JDU के पूर्व उपाध्यक्ष और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की संस्था I-PAC भी मदद के लिए आगे आ गई है. I-PAC  ने ‘सबकी रसोई’ नाम से कार्यक्रम शुरू किया है जो पांच अप्रैल से देश के 20 से 25 शहरों में चलेगा.

I-PAC की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक बताया गया है की करोना की वजह से लोगों को अपार पीड़ा एवं परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अभी चल रहे राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की वजह से कई लोग भारी संकटों से जूझ रहे हैं, और इसका सबसे बुरा प्रभाव आर्थिक रूप से सबसे निचले पायदान के लोगों प्रवासी मजदूर, दिहाड़ी कामगार और बेघरों पर पड़ रहा है.

प्रशांत किशोर इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (I-PAC) ने संकट की इस घड़ी में  ‘सबकी रसोई’ नाम से एक कार्यक्रम शुरू करने जा रही है. इसके माध्यम से समाज के सबसे जरूरतमंद लोगों के एक बड़े तबके को लॉकडाउन के दौरान रोजाना भोजन मुहैया कराने का प्रयास किया जाएगा.’सबकी रसोई’ की शुरुआत 5 अप्रैल से होगी और 10 दिनों के पहले चरण में भारत के 20-25 शहरों में कम से कम 15 लाख भोजन के पैकेट पहुंचाए जाएंगे.

इस अभियान को सफल बनाने के लिए देशभर के 1,000 से अधिक मेधावी युवा एकजुट होकर इस कार्यक्रम को चलाएंगे और चयनित शहरों में रोजाना 1.5 लाख लोगों को भोजन मुहैया कराएंगे. 1 अप्रैल से इस पहल को सीमित दायरे में लागू किया गया है, इस दौरान देश के चुनिंदा शहरों में 25,000 – 45,000 भोजन के पैकेट वितरित किए गए हैं.

पटना में I-PAC ने खाना बनाने के लिए स्वीगी (Swiggy) से और खाना बंटवाने के लिए एनजीओ से टाई अप किया है. I-PAC की तरफ से बताया गया की इस वक्त जब पूरा देश संकट में है तो I-PAC भी देश के साथ कदम से कदम मिला कर साथ देगा. पटना में गांधी मैदान का इलाका और एग्जिबिशन रोड में सेवाएं शुरू की जाएंगी और जरूरत के मुताबिक शहर के दूसरे इलाकों में भी बढ़ाया जाएगा. इसके साथ-साथ बिहार के दूसरे शहर में भी बहुत जल्द इसकी शुरुआत होगी.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.