पेट्रोल पंप से पेट्रोल की जगह भरा जा रहा था पानी,बवाल होने पर कर्मचारी हुए फरार
सिटी पोस्ट लाइव- आपने पेट्रोल पंप से पेट्रोल की जगह पानी निकलते नहीं देखा होगा लेकिन ऐसा हुआ है. यह खबर भले ही चौकानेवाली हो लेकिन यह घटना सही है जहां पेट्रोल पंप के कर्मचारी पेट्रोल के नोजल से पेट्रोल की जगह पानी दे रहे हैं. यह घटना रोहतास जिला के डेहरी के थाना चौक स्थित एचपी के पेट्रोल पंप ‘मेसर्स दामोदर प्रसाद आवारगी’ पेट्रोल पंप की है.
दरसअल, डिहरी के मकराइन के राहुल यादव नामक एक युवा अपने बाइक में पेट्रोल लेकर जब आगे बढ़े तो उनकी गाड़ी बंद हो गई. जब उन्होंने मैकेनिक को दिखाया तो पाया कि उनकी बाइक की टंकी में पेट्रोल की जगह पानी भरा हुआ है. लेकिन जब वह व्यक्ति पुनः पेट्रोल पंप पर पहुंचा और कर्मियों को बताया तो कोई मानने को तैयार नहीं हुआ. इसी बीच दूसरे ग्राहकों ने भी शिकायत करनी शुरू कर दी. देखते ही देखते पेट्रोल पंप पर भीड़ लग गई और ऐसी कई शिकायतें सामने आने लगीं. लोगों ने तब फिर से नोजल से पेट्रोल चेक करना चाही तो उसमें से पेट्रोल की बजाए पानी निकला.
ग्राहकों का आरोप है कि ऐसी शिकायतें रोज की जाती है लेकिन पेट्रोल कर्मचारी और इसका प्रबन्धक पर कोई असर नहीं होता है. अक्सर ये लोग पेट्रोल की जगह पानी भरते हैं. लेकिन आज तो पेट्रोल पंप कर्मियों ने अनर्थ कर दिया. घटना के बाद पेट्रोल पंप के प्रबंधक तथा अन्य पंप छोड़कर फरार हो गए, जबकि वहां मौजूद नोजल मैन परेशान दिखें.
जे.पी.चंद्रा की रिपोर्ट
Comments are closed.