City Post Live
NEWS 24x7

पालतू तोते अपने मालिक के निर्देश पर कर कर रहे काम.

JDU चीफ ललन सिंह बोले-'गाय की सींग भैंस में और भैंस की सींग गाय में जोड़ रही जांच एजेंसियां.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में पहलीबार शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रतिक्रया आने के बाद JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने लालू परिवार  का बचाव किया है.ललन सिंह ने  ईडी की छापेमारी व सीबीआइ की कार्रवाई पर कहा कि गाय की सींग भैंस में और भैंस की सींग गाय में जोड़ रहे हैं.जब साक्ष्य नहीं भी मिलता तो साक्ष्य दिखाने के लिए पालतू तोते कुछ भी कर सकते हैं. गाय का सींग भैंस में और भैंस का सींग गाय में जोड़ रहे.

ललन सिंह ने कहा कि यह कहा जा रहा कि एके इंफोसिस्टम के कारण छापा डाला गया है. इसका नौकरी से कुछ भी लेना-देना नहीं. पालतू तोते अपने मालिक के निर्देश पर कुछ भी कर सकते हैं. अघोषित आपातकाल जो है. गर्भवती महिला और छोटे-छोटे बच्चों के साथ इस तरह का निर्मम आचरण देश में पहली बार हुआ है.ललन सिंह ने कहा कि नौकरी के बदले जमीन मामले में सीबीआइ दो बार जांच कर साक्ष्य नहीं जुटा पाई. नौ अगस्त 2022 के बाद अचानक दिव्यशक्ति से उनको साक्ष्य मिलने लग गया और लालू प्रसाद व उनके परिजनों के यहां भारी छापेमारी हुई.

ईडी द्वारा लालू प्रसाद के परिजनों के यहां की गई छापेमारी के बाद शनिवार को जो सूची जारी की गयी उस बारे में RJD  ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.RJD  के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि ईडी द्वारा तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है.अपने गलत कारनामों पर पर्दा डालने के लिए ईडी द्वारा गलत तरीके से तथ्य पेश किए जा रहे हैं. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव की छवि को प्रभावित करने के लिए भाजपा द्वारा पूर्व से तैयार स्क्रिप्ट को ईडी ने जारी कर दिया है. ईडी के बयान की भाषा, दर्शाए गए तथ्य, और जारी की गई तस्वीर यह बता रहे हैं कि तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.