तेजस्वी पर पप्पू यादव का तगड़ा अटैक-‘सोशल मीडिया पर ज्ञान बाच रहे जनमत का सौदा करने वाले’
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के राजनीतिक परिदृश्य से गायब रहने वाले या कभी-कभार नजर आने वाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों अपने सियासी दुश्मनों के निशाने पर हैं। बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी के बाद अब जन अधिकार पार्टी के संरक्षक सह पूर्व सांसद पप्पू यादव ने भी उनपर हमला किया है। पप्पू यादव ने अपने ट्वीट में लिखा कि-‘ अंग्रेजी बाबू विलायती बोल, बिहार में बहुत बाद इतना लंबा म ानसून सत्र हुआ। राज्य तबाह, नेता विपक्ष लापता!
अब सोशल मीडिया पर ज्ञान बाच रहे हैं! चुनाव में ये लोग टिकट बेच जनमत का सौदा करते हुएं। जनता की आवाज बनने के लिए भी पैसा चाहिए क्या? इसके लिए भी बोली लगाएं, हम सबकुछ बेच दे देंगे।’ इससे पहले डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने भी तेजस्वी यादव पर निशाना साधा। उन्होनंे लिखा कि-‘ बिहार विधानसभा में जिन्हें केवल लालू प्रसाद का पुत्र होने की वजह से विरोधी दल के नेता जैसा बड़ा पद मिल गया, उन्होंने अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी का निर्वाह करने में ऐसी लापरवाही बरती कि अब राजद के सहयोगी भी नया चुनने की बात कह रहे हैं।
अंग्रेजी बाबू,विलायती बोल
बिहार में बहुत बाद इतना लंबा मानसून सत्र हुआ। राज्य तबाह,नेता विपक्ष लापता!अब सोशल मीडिया पर ज्ञान बांच रहे हैं!चुनाव में ये लोग टिकट बेच जनमत का सौदा करते हैं।जनता की आवाज़ बनने के लिए भी पैसा चाहिए क्या?इसके लिए भी बोली लगाएं,हम सब कुछ बेच दे देंगे। pic.twitter.com/JNAhkGHsoz
— Sewak Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) August 2, 2019
यदि वे विधानसभा में तथ्यों के साथ हर मुद्दे पर बिंदुवार बोलने की योग्यता रखते, तो उन्हें सदन में मुंह चुराकर फेसबुक पर दिल के गुबार न निकालने पड़ते। जिनके माता-पिता के राज में सरकार अस्पताल वीरान हो गये थे और स्कूल-काॅलेज की जगह चरवाहा विद्यालय खुले थे, उन्हें आज बिहार की सबसे तेज विकास दर भी नहीं दिखती।
Comments are closed.