City Post Live
NEWS 24x7

Video – अपराध के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, बेगूसराय में जारी है प्रदर्शन और मचा है बवाल

बेगूसराय के लोग बढ़ते अपराध के खिलाफ सड़क पर उतर गए हैं

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर अब लोग सडकों पर उतरने लगे हैं. आये दिन राज्य में हत्या,लूट और रेप की घटनाएं हो रही हैं. अपराधी बेख़ौफ़ दिख रहे हैं और पुलिस कमजोर ,असहाय दिख रही है. नाराज लोग कानून को अपने हाथ में भी लेने लगे हैं. खुद अपराधियों को सजा देने लगे हैं. और आज बेगूसराय के लोग बढ़ते अपराध के खिलाफ सड़क पर उतर गए हैं. बेगूसराय में बढ़ते अपराध को लेकर लोगों का आक्रोश दिख रहा है.सोमवार की सुबह से ही लोग सड़क पर उतर गए हैं. हंगामा कर रहे हैं और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.लोगों ने सड़क जाम कर दिया है. जोरदार हंगामा को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स को भी सड़क पर उतार दिया गया है.

दरअसल, रविवार रात युवक की हत्या की कोशिश की गई थी.  1 अगस्त को ही अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन- फानन में युवक को नर्सिग होम में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति आज भी गंभीर बनी हुई है.लोगों का आरोप है कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ कोई कारवाई नहीं कर रही है.जिले में चोरी की वारदातें भी लगातार बढ़ती जा रही हैं.बढ़ते अपराध के खिलाफ  बेगूसराय के गढ़पुरा थाना मोरतर गांव के लोग सड़क पर उतर गए हैं और हंगामा कर रहे हैं.

सिटी पोस्ट लाइव के रिपोर्टर के अनुसार जिले के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के नरूला पुर गांव निवासी मुकेश रजक मुंबई में रहकर मजदूरी का काम करता है. मुकेश के घर आने के पहले किसी बात को लेकर मुकेश की सगे भाई और भाभी ने मुकेश की पत्नी नीलम की जमकर पिटाई की और चाकू मारकर घायल भी कर दिया था. मुकेश ने घर पहुंचकर जब इस बारे में बात की तो उसकी भाई के साथ कहासुनी हो गई. इसी कहासुनी के बाद मुकेश के भाई ने अपने साले चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के खंझापुर निवासी राकेश रजक को इस घटना के बारे में बताया. राकेश रजक अपने अन्य साथियों के साथ आधी रात के बाद नूरुलापुर पहुंचा और मुकेश पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें एक गोली मुकेश के सीने में भी लग गई.पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस कुछ नहीं कर रही है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.