City Post Live
NEWS 24x7

ताड़ी से प्रतिबंध हटाने की मांग को लेकर पासी समाज के लोगों ने दिया धरना.

10 हजार से ज्यादा लोग बैठ गये धरने पर, विधानसभा का घेराव करने का ऐलान भी कर दिया.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : शराब की तरह ताड़ी पर प्रतिबंध लगाये जाने से पासी समाज में जबर्दश्त आक्रोश है.यह आक्रोश बुधवार को फूट पड़ा.10 हजार से ज्यादा की संख्या में पासी समाज की महिला-पुरुष ताड़ी से प्रतिबंध हटाने की मांग को लेकर राजधानी पटना के गांधी मैदान में धरने पर बैठ गए. उन्होंने विधानसभा का घेराव करने का ऐलान भी कर दिया. जिन महिलाओं के लिए नीतीश कुमार ने शराब मुक्त बिहार बनाने की बात कही थी अब वही महिलाएं अभियान के सामने सबसे बड़ा रोड़ा बनकर खड़ी हो गई हैं. उनमें बेरोजगारी को लेकर काफी आक्रोश जताया है.

अखिल भारतीय पासी समाज के नेता मनोज कुमार ने बताया कि सरकार ने ताड़ी पर प्रतिबंध लगा कर नीरा बेचने को कहा. लेकिन, अभी तक नीरा का वैकल्पित व्यवस्था नहीं की. उन्होंने कहा कि हम लोग बेरोजगार मर रहे हैं. हमारी मांग है कि ताड़ी से प्रतिबंध हटाया जाए, नहीं तो विधानसभा का घेराव करेंगे. सरकार के किसी कार्यक्रम को सफल नहीं होने देंगे. राज्य का मुख्य मार्ग बंद कर देंगे. महिला रेणु देवी ने बताया कि पूर्वज कई वर्षों से ताड़ी का धंधा करते आए हैं. रोजगार ताड़ी से चलता है. ताड़ी को प्रतिबंधित नहीं करें। परिवार भूखा मर रहा है.

गौरतलब है कि ताड़ी पर प्रतिबन्ध के वावजूद खुल्लेयाम बिक्री जारी है.लेकिन ताड़ी का कारोबार कर अपनी आजीविका चलानेवाले पासी समाज की महिलाओं का कहना है कि प्रतिबन्ध के बहाने पुलिस उनसे पैसे वसूलती है. महिलाओं ने पुलिस प्रशासन पर घूस लेने और गालियां देने का संगीन आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पुलिस घर पर आती है तो घूस लेती है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.