City Post Live
NEWS 24x7

क्वारंटाइन सेंटर से घर जाने की जिद पर अड़े लोगों ने कर दिया पुलिस-प्रशासन पर हमला

आधे घंटे तक क्वारंटाइन सेंटर में हुआ पथराव, BDO , CO और इंस्पेक्टर भी हो गए हमले में चोटिल.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के सीतामढ़ी के सुरसंड के क्वारंटाइन सेंटर (Quarantine center) पर प्रवासी मजदूरों ने आज जमकर हंगामा किया. मजदूर घर जाने की जीद पर अड़े थे और ऑटो रिक्शा भी मंगवा चुके थे. लेकिन जब प्रशासन ने उन्हें जाने से रोका तो भड़क गए. प्रवासी मजदूरों (Migrant workers) ने हंगामा खड़ा कर दिया. प्रशासन के अधिकारी और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया. तकरीबन आधे घंटे तक पथराव का यह सिलसिला जारी रहा. मामला बिगड़ने लगा तो वहां से पुलिसकर्मी और अधिकारी जान बचाने के लिये इधर-उधर भागते देखे गये.

इस झड़प में सुरसंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी युनूस सलीम को गंभीर चोटें आयी हैं जिसके बाद उनको इलाज के लिये तुरत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया गया.इतना ही नही इस पथराव की घटना में सुरसंड के सीओ और इस्पेक्टर को भी चोटें आयी हैं. वहीं कई पुलिसकर्मी आंशिक रूप से घायल हुये हैं. मौके पर सीतामढ़ी के सदर एसडीओ और पुपरी डीएसपी ने पहुंचकर हालात को काबू में किया और उग्र प्रवासी मजदूरों को शांत कराया.

बुधवार की देर शाम सीतामढ़ी के सुरसंड के सरयू राय हाई सक्कूल में बनाये गये क्वारंटाइन सेन्टर पर पांच कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिले थे. जिन्हें वहां से हटाकर सबको आइसोलेट कर दिया गया. पूरे जोन को कन्टेन्मेन्ट जोन घोषित कर दिया गया. कहा गया कि यहां मौजूद सभी प्रवासी मजदूरों की जांच के बाद ही उन्हें फिर अपने घर भेजा जायेगा. लेकिन मजदूर वहां रहने को तैयार ही नहीं थे.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.