बेगूसराय : अस्पताल आने-जाने वाले होंगे सैनिटाइज, कीटाणु नाशक सुरंग का हुआ निर्माण

City Post Live - Desk

बेगूसराय : अस्पताल आने-जाने वाले होंगे सैनिटाइज, कीटाणु नाशक सुरंग का हुआ निर्माण

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए सदर अस्पताल बेगूसराय में कोरोना कीटाणु नाशक सुरंग का निर्माण कराया गया है। आज इसका विधिवत उद्घाटन अस्पताल उपाधीक्षक आनंद शर्मा ने किया । डॉ आनंद शर्मा ने बताया अब अस्पताल में आने वाले डॉक्टर और मरीज सभी इसी सुरंग से होकर गुजरेंगे जहां उनको पूरी तरह से सैनिटाइज किया जाएगा, साथ ही साथ इस सुरंग के माध्यम से लोगों को जागरूक भी किया जाएगा कि वह अपने घर में घर की साफ सफाई किस तरह से करेंगे।

डॉ शर्मा ने बताया की हाइड्रोक्लोराइड किटाणु नासक से विषाणु को समाप्त किया जाता है और उसी कीटाणु नाशक दवा का प्रयोग इस सुरंग में किया जाएगा। इतना ही नहीं अब चिकित्सकों की सहूलियत के लिए आने वाले मरीजों के सैंपल भी अब इसी के अंदर बनाए गए एक कॉटेज में लिया जाएगा जिससे कि बार-बार चिकित्सकों को सैनिटाइज होने या गलव्स बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

कुल मिलाकर बेगुसराय सदर अस्पताल में बनाया गया यह सुरंग आने वाले समय में काफी कारगर साबित होगी । डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि बेगूसराय में 2 मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कुल 7 मरीज हो गए हैं एहतियात के सारे काम किए जा रहे हैं पंचायत में मुखिया और पंचायत समिति सदस्यों को भी पंचायत को सेनीटाइज करने का आदेश दिया गया है।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट 

Share This Article