City Post Live
NEWS 24x7

लोग दिल्ली जाते हैं टिकट मांगने के लिए, गिरिराज सिंह गए हैं लौटाने के लिए : कन्हैया कुमार

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

लोग दिल्ली जाते हैं टिकट मांगने के लिए, गिरिराज सिंह गए हैं लौटाने के लिए : कन्हैया कुमार

सिटी पोस्ट लाइव : जो लोग जाति और धर्म के नाम पर राजनीति करते हैं, वो सिर्फ संविधान के खिलाफ नहीं है, बल्कि वो इंसानियत के भी खिलाफ हैं. विज्ञान के हिसाब से हम सब मनुष्य हैं, फिर ये जात-पात का भेदभाव क्यों। इस बार जात-पात के नाम पर वोट बंटने नहीं देंगे. इस बार आप सब जात-पात, धर्म आदि से उठकर वोट करें। उक्त बातें भाकपा के बेगूसराय के लोकसभा प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने बीरपुर ब्लॉक के लड़वारा में सभा को संबोधित करते हुए कहीं। कन्हैया ने आगे सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारा जन्मदिन है, मैं आपका लाल हूं, आपका बेटा हूं, आपके इसी अपार प्रेम और हिम्मत के कारण मैं अंबानी-अडानियों की चौकीदारी करने वाले प्रधानमंत्री की आंख में आंख डालकर सवाल पूछता हूं.

आज बेगूसराय की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है, ऐसे में हम सब को अपनी राजनीतिक समझदारी का परिचय देना है. आज जो लोग यह दावा कर रहे हैं कि सांप्रदायिकता के खिलाफ सिर्फ उन्होंने लड़ाई लड़ी है मैं उनसे पूछना चाहता हू कि तब वो लोग कहां थे जब अखलाक की हत्या की गई थी, पहलू खान को दिन-दहाड़े मौत के घाट उतारा गया था. जब नजीब की माँ सड़क पर न्याय की मांग कर रही थी और उन्हें दिल्ली की सड़कों पर घसीटा गया था, और जब बेगूसराय में अल्पसंख्यकों पर हमला किया जा रहा था तब ये अल्पसंख्यक के तथाकथित नुमाइंदे कहां थे. गिरिराज सिंह पर चुटकी लेते हुए कुमार ने सभा में कहा कि लोग दिल्ली जाते हैं टिकट लेने के लिए लेकिन गिरिराज सिंह दिल्ली गए हैं टिकट लौटाने के लिए. लड़वारा की इस सभा में भाकपा के जिला सचिव अनिल अंजान, एआईएसएफ के अमिन हमजा, शंभूदेवा आदि मौजूद थे.

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.