City Post Live
NEWS 24x7

होटल में रहेंगे विदेशों से लौटे यात्री , 22000 रुपए खर्च कर होंगे Quarantine.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना वायरस (COVID-19) की वजह से दुनियाभर में लॉकडाउन (Lockdown) में फंसे भारतीयों को  वंदे भारत मिशन (Vande Bharat Mission) के तहत लाया जा रहा है. बिहार-झारखंड के लंदन में फंसे 41 लोगों को आज दिल्ली से गया लाया गया. एअर इंडिया के विमान से बिहार पहुंचे इन यात्रियों में से 13 झारखंड के थे, जिन्हें तत्काल ही बसों से रांची और हजारीबाग भेज दिया गया, जहां वे क्वारंटाइन (Quarantine) किए जाएंगे.

बिहार के 28 यात्रियों को घर की जगह बोधगया के एक होटल में भेज दिया गया. यहां गौर करने वाली बात यह है कि बिहार के इन यात्रियों को अपने खर्चे पर होटल में रहने को कहा गया है. इन यात्रियों को 500 से 1600 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से होटल में खर्च वहन करना होगा. यानी इन यात्रियों को 14 दिनों के क्वारंटाइन में रहने के लिए 7000 से लेकर 22000 रुपए तक खर्च करना होगा.

वंदे भारत अभियान के तहत प्रवासियों की गया एयरपोर्ट से घर वापसी को लेकर मगध प्रमंडल के आयुक्त को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. कई दिनों से तैयारी में लगे मगध प्रमंडल के आयुक्त असंगमा चुबा आओ के साथ ही मगध के आईजी राकेश राठी, डीएम अभिषेक सिंह एवं एसएसपी राजेश मिश्रा समेत कई अधिकारी एयरपोर्ट पर मौजूद रहे. इन लोगों ने एयरपोर्ट से लेकर बस में बैठने तक यात्रियों के बीच सोशल डिस्टेंसिग का पालन करवाया.

डीएम अभिषेक सिंह ने कहा कि कोरोना को लेकर गृह मंत्रालय और विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन कराया गया है. बिहार के यात्रियों को बोधगया के होटलों में 14 दिनों तक क्वारंटाइन में रखा जा रहा है. इसका खर्च यात्री को स्वयं उठाना होगा. इस बीच हरेक क्वारंटाइन सेंटर पर जिला प्रशासन के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे और किसी तरह की परेशानी होने पर उसका समाधान करेंगे.

वंदे भारत के अभियान के तहत बिहार के कुल 28 यात्री वापस लौटे हैं. इन यात्रियों को एयरपोर्ट पर जिला प्रशासन द्वारा बिहार सरकार की तरफ से एक किट उपलब्ध कराई गई है, जिसमें क्वारंटाइन के दौरान बरती जाने वाली सतर्कता से संबंधित बुकलेट के साथ ही सैनेटाइजर एवं मास्क है. यहां की व्यवस्था से आने वाले प्रवासी काफी खुश दिखे. उनका कहना है कि  लॉकडाउन की वजह से लंदन में वे मानसिक रूप से काफी परेशान हो रहे थे. अब घर वापसी के बाद राहत महसूस कर रहे हैं.

गौरतलब है  कि वंदे भारत मिशन के तहत 3 जून तक कई और फ्लाइटस आने वाले हैं. एयरपोर्ट निदेशक दिलीप कुमार ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग और सैनेटाइजिंग को लेकर एयरपोर्ट पर पुख्ता इंतजाम हैं. अभी 3 जून तक कुल 5 और फ्लाइट आने का शिड्यूल मिला है, जिसमें अलग-अलग देशों से बिहार के प्रवासी गया एयरपोर्ट पर उतरेंगे. 19 मई को वियतनाम और 23 मई को म्यांमार के यात्रियों को लेकर गया से स्पेशल फ्लाइट उड़ान भरेगी.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.