City Post Live
NEWS 24x7

दिव्यांग मानसी को लोग बोलते हैं लता मंगेशकर, गरीबी से गर्त में दिख रहा भविष्य

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : कटिहार शहर के दुर्गापुर स्थित बेहद गरीब परिवार में जन्मी मानसी के जज्बे को सलाम है, मानसी जन्मजात नेत्रहीन है और इसे लता मंगेशकर बनना इसका लक्ष्य है, मानसी का रुचि बचपन से ही संगीत के क्षेत्र में रहा है. मानसी के पिता मनोज मोहल्ले में सैलून चलाकर किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. तीन बच्चों के पिता मनोज खुद गायक बनना चाहते थे लेकिन गरीबी और पारिवारिक उलझन के कारण कारण संगीत की दुनिया में तो नहीं जा सके.

लेकिन अपनी नेत्रहीन बेटी मानसी को मनोज ने अपने रियाज से गायिकी के क्षेत्र में इस लायक बना दिया है कि अब अगर सरकार मानसी को मदद करे तो मानसी गायिकी में देश और दुनिया में अपना नाम रौशन कर सकती है. 10वीं पास कर चुकी मानसी को भी सरकार से मदद की आस है.

मानसी लता दीदी के जैसा बनना चाहती है और देश दुनिया में नाम रोशन करना चाहते हैं. मानसी की जादुई आवाज को सुनकर लायंस क्लब इंटरनेशनल 322 E ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म दिया है. जहां अब बिहार ही नहीं देश के कई लोगों ने अपना हाथ बढ़ाकर मानसी को मदद करना चाह रहे हैं. ताकि कोकिला मानसी भी बिहार और देश की दूसरी लता मंगेशकर बनकर उस ऊंचाई को छू सके. बस दरकार है सरकार के द्वारा मानसी को मदद की।

कटिहार से रतन कुमार की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.