City Post Live
NEWS 24x7

बिहार से बाहर जाने से डर रहे लोग! विमानों की बहुत कम हो रही बुकिंग

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: लॉकडाउन के बीच सरकार ने 25 मई से आम यात्रियों के लिए देश में विमान सेवा की शुरुआत की. इसके साथ ही पटना से भी दिल्ली-मुंबई-बेंगलुरु और कोलकाता के लिए हवाई सेवा की शुरुआत हुई. विमानों के परिचालन शुरू होने के बाद लगा कि विमानों के जरिये काफ़ी संख्या में लोग ट्रैवेलिंग करेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.

दूसरे शहरों से बिहार आने वाले यात्रियों की तादाद तो अभी ठीक ठाक है, लेकिन बिहार से जाने वाले विमानों में यात्रियों की संख्या काफ़ी कम है. दरअसल, कोरोना के डर से लोग अभी बाहर जाने से बच रहे हैं. इस वजह से बहुत कम यात्रियों को लेकर विमान को उड़ान भरनी पड़ रही है.

ये भी पढ़े : बैरिकेटिंग तोड़ निकले तेजप्रताप, पुलिस और राजद विधायकों के बीच जमकर धक्का-मुक्की

इसका अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि 25 मई, जिस दिन से विमान सेवा शुरू हुई उस दिन 1570 यात्री दूसरे राज्यों से पटना आए और वहीं सिर्फ़ 789 यात्री पटना से गए. वहीं 26 मई को 1451 यात्री आए जबकि 584 यात्री ही बिहार से बाहर गए. 27 मई को 1728 यात्री बिहार आए और 687 बाहर गए. वहीं, 28 मई को 1903 यात्री पटना पहुंचे और सिर्फ़ 600 यात्रियों ने पटना से दूसरे शहरों के लिए उड़ान भरी. बता दें कि हर रोज़ पटना एयर पोर्ट से दस से ग्यारह विमानों की आवाजाही हो रही है.

 

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.