चार मोरों की मौत के बाद पटना का चिडियाघर अनिश्चितकाल के लिए बंद
सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना का संजय गाँधी जैविक उद्यान गंभीर संकट में है. दरअसल यह चिडियाघर अनिश्चितकालीन के लिए बंद कर दिया गया है. जानकारी अनुसार पिछले कुछ दिनों में चिडियाघर पर बर्ड फ्लू का साया मंडरा रहा है. जिसके कारण अबतक चार मोरों की मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है कि जू में अचानक चार-पांच मोर की मौत हो गई. इसके बाद प्रशासन ने एहतियातन उसे अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया है. इस बाबत कोई जिम्मेदार अधिकारी कुछ भी बताने के लिए तैयार नहीं है. मंगलवार की सुबह मॉर्निंग वॉकर्स को जू में प्रवेश नहीं दिया गया. क्रिसमस के अवसर पर वहां पिकनिक के लिए जाने वालों को भी निराशा हाथ लगी है.
बताते चलें जू के बंद होने से बड़ों से लेकर बच्चे भी निराश हैं. कारण आज क्रिसमस का त्यौहार है. हर साल बच्चे जू जाते हैं और संता क्लाज से मिलकर काफी खुश होते हैं. गौरतलब है कि इसके पहले भी बिहार में कई जगह बर्ड फ्लू की शिकायत सुनने को मिली थी. हाल ही में मुंगेर में वर्ड फ्लू के वायरस की पुष्टि के बाद प्रशासन ने एडवाइजरी भी जारी की है. मुंगेर जिले के असरगंज प्रखंड के गोरहो गांव में एक पखवारे से लगातार मर रहे पक्षियों के विसरे की जांच में बर्ड फ्लू के वायरस पाए गए. इसके बाद पटना से पशुपालन विभाग की उच्च स्तरीय टीम यहां पहुंची. जिसके बाद लोग चिकन तक खाने से परहेज करने लगे.
Comments are closed.