पटना के आईजीआईएमएस में हंगामाः नर्सिंग छात्रा की मौत पर आक्रोशित हुईं नर्सिंग छात्राएं
सिटी पोस्ट लाइवः पटना के इंदिरा गांधी आर्युविज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस’ से हंगामे की खबर है. मिली जानकारी के अनुसार एक नर्सिंग छात्रा खुशबू की मौत के बाद आक्रोशित नर्सिंग छात्राओं ने प्रदर्शन किया है. घटना के संबंध में जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक सोमवार को नर्सिंग की छात्रा खुशबू ने आत्महत्या की कोशिश की थी. छात्राओं ने उसे बचाने का पूरा प्रयास किया था. दरवाजा तोड़कर खुशबू को छात्राओं ने फंदे से उतारा और इलाज के लिए आईसीयू में भर्ती कराया.
हांलाकि खुशबू मौत से लड़ाई हार गयी और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. मौत के बाद छात्राएं आक्रोशित हो गयी हैं और आईजीआईएमएस परिसर में हंगामा किया. घटना के बाद छात्राओं ने मंगलवार को जमकर आईजीआईएमएस परिसर में हंगामा किया. प्रदर्शन कर रहीं छात्राओं का कहना है कि मृतका खूशबू का मोबाइल फोन प्राचार्या ने रख लिया था. इस कारण वह काफी परेशान थी.
छात्राओं के आक्रोश को देखते हुए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. साथ ही आईजीआईएमएस में हंगामा के मद्देनजर मुख्यद्वार को बंद कर दिया गया. इधर, भारी हंगामे के कारण अस्पताल में मरीजों का रजिस्ट्रेशन काउंटर बंद कर दिया गया.
यह भी पढ़ें – रंगदारी मामले पर जदयू का बयान-‘अगर सबूत मिले तो आरोपी विधायक पर होगी कार्रवाई’
Comments are closed.