City Post Live
NEWS 24x7

पिस्टल संग रील बनाकर फंसीं पटना की पूर्व मेयर प्रत्याशी श्वेता झा.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की महिला नेता मुसीबत में हैं. पटना की पूर्व मेयर प्रत्याशी श्वेता झा सरकारी जिप्सी और पिस्टल संग रील बनाकर फंस गई हैं. आज आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने उन्हें अपने ऑफिस बुलाकर पूछताछ किया है. श्वेता ने कुछ दिनों पहले एक पिस्टल के साथ अपने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की थी. इस रील में वो एक पिस्टल के साथ दिख रही हैं. EOU ने उन्हें पिस्टल के साथ ऑफिस बुलाकर पूछताछ किया .सूत्रों के अनुसार श्वेता झा से पूछताछ के लिए EOU ने सवालों की पूरी लिस्ट तैयार रखी थी.

चमचमाती हुई पिस्टल की नुमाइश करते हुए श्वेता झा का वीडियो 2-3 दिनों पहले पटना में बहुत तेजी से वायरल हुआ था.जैसे ही यह विडियो DGP राजविंदर सिंह भट्टी के संज्ञान में आया उन्होंने EOU को वीडियो की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. EOU थाने में श्वेता झा के खिलाफ बुधवार को एक सनहा दर्ज किया गया. तब वायरल वीडियो की पड़ताल शुरू हुई. जांच करने के लिए एक टीम अगमकुआं थाना और भागवत नगर इलाके में श्वेता झा के घर भी गई थी.
वीडियो में जिस चमचमाती हुई पिस्टल को श्वेता झा ने लहराया, वो उनकी दोस्त अभिषेक यादव की है. सुरक्षा के नाम इन्होंने लाइसेंस ले रखा है. शुरुआती दौर के जांच में यह बात सामने आई है. सूत्रों की मानें तो इस बात को EOU के अफसर से फोन पर किए गए सवाल-जवाब के दौरान श्वेता झा ने भी खुद माना है. पिस्टल के साथ श्वेता झा का वीडियो किसी और ने नहीं, बल्कि अभिषेक यादव ने ही बनाया है. इस बात का सबूत वीडियो के अंदर ही है. क्योंकि, जींस की पॉकेट से पिस्टल निकालने के पहले श्वेता झा व्हाइट कलर की जिप्सी चलाती हुई वीडियो में दिखती है. इसी दौरान जिप्सी के शीशे में मोबाइल से वीडियो बनाते हुए अभिषेक यादव का चेहरा भी दिखता है.

 

वीडियो में जिस जिप्सी (BR-1AP/2704) को श्वेता झा चलाते हुए दिख रही हैं, EOU की टीम ने उसकी भी पड़ताल की. जांच के दरम्यान पता चला कि वो गाड़ी बिहार इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (BIADA) की है.अब सवाल उठता है कि सरकारी विभाग की गाड़ी श्वेता झा और उनके दोस्त अभिषेक यादव के पास कैसे आई? किस अधिकार से वो सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल कर रहे थे और उससे घूम रहे थे? इन सवालों का जवाब भी भाजपा की इस महिला नेता को देना होगा.

श्वेता झा पर 19 फरवरी की रात पटना में राजेंद्र नगर गोलंबर के पास हमला हुआ था.जिस कार में वो थी, उसके शीशे फोड़ दिए गए थे. इस मामले में उन्होंने कंकड़बाग थाना में लिखित कंप्लेन की थी. अपने कंप्लेन में लिखा था कि वो भाजपा ऑफिस से अपने घर जा रही थीं. उसी दरम्यान कुछ लोगों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया था.इस मामले में श्वेता झा ने उस वक्त DGP को भी कॉल कर दिया था.आर्थिक अपराध इकाई की टीम श्वेता झा और इनके दोस्त अभिषेक यादव की कुंडली खंगाल रही है. यह पता लगाया जा रहा है कि किस आधार पर अभिषेक यादव को हथियार का लाइसेंस दिया गया था. श्वेता के साथ-साथ अभिषेक भी भाजपा से जुड़े हुए हैं.पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी और सम्राट चौधरी समेत कई भाजपा नेताओं के साथ इन दोनों की तस्वीरें भी सामने आई हैं.

 

वैसे श्वेता झा 2021 की मिसेज इंडिया रह चुकी हैं. बिहार पुलिस दिवस के दौरान 25 फरवरी को ही ADG लॉ एंड ऑर्डर संजय सिंह ने कहा था कि बिहार में बेवजह लाइसेंसी हथियार को लहराने पर कार्रवाई की जाएगी.आर्म्स एक्ट के तहत FIR दर्ज होगी.संभावना है कि इस मामले में भी आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई हो सकती है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.