यूपी में हादसे का शिकार हुआ पटना का परिवार, दो लोगों की मौत
सिटी पोस्ट लाइव : उत्तर प्रदेश के लखनऊ-फैजाबाद नेशनल हाईवे पर हुए एक सड़क हादसे में पटना के दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी. इस सड़क हादसे में बिहार के पटना निवासी महिला व बच्ची की मौत हो गई. जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार पटना का ये परिवार माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए गया था. जिसके बाद सभी कार पर सवार होकर लखनऊ से पटना वापस लौट रहे थे.
पीड़ित परिवार पटना के बेउर थाना इलाके के अनीसाबाद का रहने वाला बताया जाता है. इस हादसे में सात अन्य लोगों के भी घायल होने की सूचना है. हादसे की खबर मिलते ही पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया. मिली जानकारी के अनुसार पटना निवासी सुरेंद्र प्रताप सिन्हा (50) पुत्र जमुना प्रसाद सिन्हा लखनऊ में रह रही बेटी पूजा रंजन के यहां से अपने घर लौट रहे थे.कार में उनकी पत्नी सुषमा (47), अदिति रंजन (7) पुत्र सुमित रंजन, राहुल (20) पुत्र अमरीष, रिया (3) पुत्री रितेश रंजन, अमृता (30) पत्नी रितेश रंजन, स्नेहा रंजन (11) पुत्री सुमित रंजन, श्रेया (5) पुत्री सुमित रंजन व अविनाश (25) पुत्र ललितेश्वर प्रसाद मौजूद थे.
तभी लखनऊ-फैजाबाद हाइवे पर सफदरगंज थाना क्षेत्र के पल्हरी गांव के निकट दोपहर करीब दो बजे तेज रफ्तार होने की वजह से कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. हादसे में सुषमा व स्नेहा की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. इसमें राहुल व अविनाश की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया है.
यह भी पढ़ें – अमृतसर ट्रेन हादसा:बिहार के मृतकों के परिजनों को नीतीश सरकार देगी 2-2 लाख का मुआवजा
Comments are closed.