City Post Live
NEWS 24x7

पटनाइट्स सावधान! अब दिन में सड़क कूड़ा फेंका तो लगेगा भारी जुर्माना

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

पटनाइट्स सावधान! अब दिन में सड़क कूड़ा फेंका तो लगेगा भारी जुर्माना

सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना में गन्दगी फैलाने वाले लोग सावधान! अगर आपने अपनी दूकान या घर का कूड़ा सड़क पर फेंका अब जुर्माना देना होगा. नगर निगम अब  ऐसे दुकानदारों को चिह्न्ति कर कार्रवाई करेगा जो अपनी दूकान का कूड़ा सड़क पर फेंक देते हैं. वार्ड निरीक्षक जुर्माने की रसीद काटेंगे. मंगलवार को नगर आयुक्त अनुपम कुमार सुमन ने निगम अधिकारियों के साथ बैठक में ये निर्देश दिए.

नगर निगम ने दुकानदारों और होटल संचालकों से आगाह  किया है कि वो  दिन के बजाय शाम से रात के बीच कूड़ा फेंके. व्यावसायिक इलाकों में शाम से रात के बीच दो बार कूड़ा उठाया जाएगा. नगर आयुक्त ने सभी अंचलों के कार्यपालक  पदाधिकारियों को डोर टू डोर कूड़ा उठाव की व्यवस्था करने का आदेश दिया है. नगर आयुक्त ने कहा है कि हर घर और दूकान, होटल के बाहर से नियमितरूप से कूड़े का उठाव होना चाहिए. दिन में सड़क किनारे किसी भी तरह का कूड़ा-कचरा नहीं दिखना चाहिए.

शहर में साफ़ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नगर आयुक्त ने ओपन टिपर का परिचालन दो से तीन पालियों में कराये जाने का निर्देश दिया है.साफ़ सफाई को लेकर बुलाई गई इस बैठक में  बैठक में अपर नगर आयुक्त देवेन्द्र प्रसाद तिवारी, आलोक कुमार, शीला ईरानी, उप नगर आयुक्त विशाल आनंद, नगर सचिव कृष्ण मुरारी, कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार, पूनम कुमारी सहित सभी कार्यपालक अभियंता एवं सभी नगर प्रबंधक उपस्थित थे.

नगर निगम के सफाई मजदूरों को वर्दी में ही वार्डो की सफाई करनी है. बगैर वर्दी के कार्य करते हुए मिलने पर निगम की ओर से कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए नगर आयुक्त ने सभी कार्यपालक पदाधिकारी को वर्दी पहन कर कार्य करने की जिम्मवारी सुनिश्चित कराने का कहा गया है. कचरा उठाने वाले वाहनों की धुलाई जेटिंग मशीन से कराने को कहा गया.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.