City Post Live
NEWS 24x7

पटना में मेट्रो की सवारी का सपना होगा साकार, शिलान्यास करने पीएम आ रहे हैं बिहार

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

पटना में मेट्रो की सवारी का सपना होगा साकार, शिलान्यास करने पीएम आ रहे हैं बिहार

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार की राजधानी पटना में बहुप्रतिक्षित मेट्रो रेल परियोजना के लिए इंतजार की घड़ियां अब बस खत्म होने वाली है। पटना वासियों के मेट्रो की सवारी का सपना साकार होने वाला है क्योंकि 3 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पटना मेट्रो का शिलान्यास करेंगे। बिहार के नगर विकास मंत्री ने सुरेश शर्मा ने यह खुशखबरी दी है। कहा कि आगामी 3 मार्च को पटना में आयोजित होने वाली एनडीए की रैली के दिन ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना मेट्रो का शिलान्यास करेंगे. उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी सीएम नीतीश कुमार को दे दी गई है.राजधानी पटना में मेट्रो रेल दौड़ने की योजना आने वाले तीन सालो में कम्प्लीट हो जायेगी, जिसके बाद पटना में मेट्रो रेल का परिचालन शुरू हो जाएगा. दो कोरिडोर में बनने वाली पटना मेट्रो ट्रेन को लेकर कहा जा रहा है कि आगामी 5 सालों के अन्दर एक कॉरिडोर पर मेट्रो का परिचालन शुरू हो जाएगा, जबकि दोनों कॉरिडोर पर परिचालन 2024 तक संभावित है.

कॉरिडोर एक, कॉरिडोर एक में पटना के दानापुर से मीठापुर तक कुल 12 स्टेशनो पर होते हुए मेट्रो चलेगी. दानापुर से सगुना मोड़, आरपीएस मोड़, पाटलिपुत्र, रुकनपुरा, राजाबाजार, गोल्फ क्लब, पटना जू, विकास भवन, आयकर गोलंबर, पटना जंक्शन से होते हुए मीठापुर तक चलेगी. जिसमे 16.94 किमी में एलिवेटेड 5.49 किमी और 11.21 किमी अंडरग्राउंड चलेगी.कॉरिडोर दो दृ कॉरिडोर दो मे पटना स्टेशन से बस स्टैंड के बीच कुल 12 स्टेशन हैं , जिसमे बस स्टैंड, जीरो माइल, गांधी सेतु, कुम्हरार, एनएमसी, राजेंद्रनगर, प्रेमचंद रंगशाला, पटना विवि, पीएमसीएच, गांधी मैदान, आकाशवाणी व पटना स्टेशन है. इसकी कुल दूरी 14रू45 किमी है जिसमें एलिवेटेड 9.9 किमी और अंडरग्राउंड 4.55 किमी है. कुल मिलाकर पटना वासियों के लिए बड़ी खबर है और अच्छी खबर है। महानगरों में दौड़ने वाली मेट्रो अब पटना में दौड़ेगी और बिहार के विकास को रफ्तार देगी।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.