City Post Live
NEWS 24x7

नगर निगन नहीं इंद्र भगवान् पटनावासियों को दिला सकते हैं जल-जमाव से मुक्ति

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: पटना डूबा हुआ है और नगर विकास मंत्री गोवा घूम रहे थे. गोवा यात्रा से पटना लौटे बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने मंगलवार को कहा कि अगले 48 घंटे में पटना की गलियों से पूरी तरह पानी निकल जाएगा लेकिन शर्त ये हैं कि इंद्र भगवान और बारिश ना बरसाये. मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि सोमवार को मैंने पटना के कई इलाकों का दौरा किया. अधिकारी सड़कों और गलियों से पानी का निकालने का काम तेजी से कर रहे हैं. पटना के लोहनीपुर, जगत नारायण रोड, कदम कुआं, कांग्रेस मैदान, राजेंद्र नगर आदि इलाकों में पानी है लेकिन तेजी से काम चल रहा हैं.

उन्होंने कहा कि इंद्र भगवान अगर पानी नहीं बरसाये मैं 48 घंटे में गलियों का पानी निकलवा दूंआ. इन गलियों का नाला से कनेक्टिवी बनाने का काम तेजी से किया जा रहा है. मंत्री ने कहा कि आज से 10 दिन तक लोग पानी के लिए बेचैन थे. इंद्र भगवान खुश होकर पानी दिये तो त्राहिमाम हो गए. मंत्री ने कहा कि मैं एक साल पहले मंत्री बना हूं और मैंने कई काम कराये हैं. पटना के कई लोगों ने मुझसे कहा कि पटना की सड़क पानी लगा तो जरुर है लेकिन तेजी से पानी भी निकला है.  उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को लेकर गोवा गये थे.

लेकिन सच्चाई कुछ और ही है.नगर पिछले वर्ष नाला उड़ाही पर लगभग सात करोड़ रुपए खर्च किए गए थे. इसके बाद भी पोस्टल पार्क, चांदमारी रोड, मीठापुर बस स्टैंड, जगनपुरा, रामकृष्णा नगर, राजवंशी नगर सहित दर्जनभर मोहल्ले दो महीने लगातार डूबे रहे. निगम के तमाम प्रयास बेकार रहे. बाद में निगम द्वारा खर्च की गई राशि पर भी पार्षदों ने सवाल उठाये . मेयर को विशेष बैठक कर इसकी जांच करानी पड़ी. इससे सबक लेते हुए ही इस वर्ष दो महीने पहले से ही जल जमाव से निबटने की तैयारी का दवा नगर निगम द्वारा किया जा रहा था .लेकिन दो दिनों की बारिश से ही शहर में भीषण जल जमाव हो गया है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.