प्रशांत किशोर की जगह आरसीपी सिंह के हाथ में छात्र संघ के चुनाव की कमान.
सिटी पोस्ट लाइव : गुरुवार को पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के चुनाव की डुगडुगी बज गई. पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के चुनाव की घोषणा होने के साथ ही राजनीतिक चहलकदमी शुरू हो चुकी है. छात्र-छात्रायें चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं.पटना यूनिवर्सिटी में सीनेट की हुई बैठक में वीसी रासबिहारी सिंह ने कहा कि 7 दिसंबर को छात्र संघ के चुनाव होगा.
छात्र संघ के चुनाव की तारीख का ऐलान होते ही जेडीयू के नेता पटना यूनिवर्सिटी के मैदान में उतर गए हैं.इसबार छात्र संघ चुनाव की कमान जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर नहीं बल्कि पार्टी के संगठन महासचिव आरसीपी सिंह संभाल रहे हैं.पिछली बार पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर जेडीयू के मोहित प्रकाश ने बाजी मारी थी. मोहित प्रकाश के लिए प्रशांत किशोर ने रणनीति बनाई थी और लगातार पटना यूनिवर्सिटी में कैंप किया था.
लेकिन इसबार छात्र संघ चुनाव की तारीख का ऐलान होने के साथ ही प्रशांत किशोर की जगह आरसीपी सिंह ने मोर्चा संभाल लिया है. शुक्रवार को आरसीपी सिंह ने पटना में छात्र जेडीयू की बैठक को संबोधित किया. छात्र संघ चुनाव में जीत के लिए उन्होंने रणनीति बनाई है. बैठक में पार्टी के एमएलसी प्रो. रणवीर नंदन के साथ छात्र जेडीयू के सभी नेता उपस्थित थे.
गौरतलब है कि पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ का चुनाव सात दिसंबर को होगा. गुरुवार को विवि के सीनेट की बैठक में कुलपति प्रो रास बिहारी सिंह इसकी घोषणा कर चुके हैं.चुनाव की पूरी रूपरेखा जल्द ही जारी की जायेगी.25-26 नवंबर से नामांकन फॉर्म मिलने लगेंगे. 27-28 से नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू होगी. सात दिसंबर को वोटिंग व उसी दिन काउंटिंग के बाद देर रात रिजल्ट की घोषणा भी कर दी जायेगी.अब देखना ये है कि प्रदेश की राजनीति में अपना जलवा दिखा चुके आरसीपी सिंह छात्र संघ के चुनाव में कितना कमाल दिखा पाते हैं.
Comments are closed.