पटना पुलिस का कैसा ऑपरेशन, माता के दर्शन को निकले श्रद्धालु घसीटने लगे बाइक
सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना में इनदिनों दुर्गा पूजा को लेकर शाम होते ही सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में पुलिस प्रशासन के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द जाम न लगने देना और श्रधालुओं की मुश्किलें कम करना है. लेकिन पटना पुलिस इसे और बेहतर बनाने के चक्कर में लोगों की मुश्किलें और बढाने में जुटी है. दरअसल पटना पुलिस ने दुर्गा पूजा को लेकर नया अभियान चलाया है, जिसका नाम ऑपरेशन पंचर दिया गया है. इस अभियान के तहत लफुआ बाईकर्स की बाइक पंचर करना है ताकि कोई दुर्घटना न घटे या किसी को माता के दर्शन में समस्या पैदा न हो. हालांकि इस अभियान से पहले ही धूम स्टाइल में बाइक चला रहे बाइकरों की अबतक सैकड़ो बाइक्स को पटना पुलिस ने जब्त कर लिया है.
वही दूसरी तरफ 17 अक्टूबर और 18 अक्टूबर की रात पुलिस ने एक अजीबोगरीब तरीक़े से राजधानी की सड़कों पर लफूआ और बाइकर्स की दनदनाती बाइकों पर लगाम लगाने की खातिर विशेष अभियान “ऑपरेशन पंक्चर” चालू कर दिया. इसके तहत सड़को पर बाइकों को नुकीली चीज चुभोकर बाइक की टायरों को पंक्चर कर दे रहे है. इस अभियान के तहत अभी तक पुलिस द्वारा सैकड़ो बाइकों को पंक्चर किया जा चुका है. वही पुलिस की अजीबोगरीब हरकत से रात्रि पहर में लोगों को बहुत परेशानी हो रही है. हद तो ये की लफुआओं और बाइकर्स के चक्कर में अपने परिजनों के साथ बाइक पर घूमने निकले आम फैमिली वाले भी इस अभियान का शिकार हो कर बेबस और लाचार होकर बाइक को सड़क पर ही छोड़कर पुलिसवालों को कोसते दिखे.
वही बात अगर इस अभियान की चपेट में आये लोगो की करे तो, “ऑपरेशन पंक्चर” का शिकार होने के बाद बाइक सवार लोगों ने राजेन्द्र नगर टर्मिनल के पास अच्छा खासा हंगामा किया और पुलिस वालों द्वारा बाइक पंक्चर करने का जमकर विरोध भी किया. वही दूसरी तरफ के कई लोगों ने पंक्चर बाइक को घसीटते हुए लेजाकर टर्मिनल पर बाइक पार्किंग में बाइक लगा दिया और पैदल ही घूमने निकल गए. तो दूसरी तरफ ऑपरेशन पंक्चर के शिकार कई लोग अपने बच्चों और लेडीज के साथ रात के इस पहर में सड़कों पर बाइक घसीटते दिखाई दिए. गौरतलब है कि पुलिस की इस तुगलकी फरमान से बाइक चलने वालों में कोहराम मच गया है. परिवार के सदस्य दुर्गा पूजा का पूरा आनंद लेने अपने घर के आस पास ही जाने को विवश हो गए हैं.
Comments are closed.