पटना नगर निगम के कर्मचारीअनिश्चितकालीन हड़ताल पर, राजधानी में चरमराई सफाई व्यवस्था
सिटी पोस्ट लाइव : 10 अक्टूबर से नवरात्र की शुरुवात हो रही है. चारों तरफ दुर्गा पूजा की तैयारी चल रही है. ऐसे मौके पर शहर की विशेष साफ़ सफाई की व्यवस्था होनी चाहिए. लेकिन पूजा से पहले ही आज से अपनी 16 सूत्रीय मांगों को लेकर पटना नगर निगम के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से राजधानी में सफाई व्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है. हड़ताल की वजह से 2 अक्टूबर से शुरू हुई डोर-टू-डोर कचरा उठाव योजना पर भी असर पड़ा है.
कर्मचारियों ने सुबह से ही निगम ऑफिस के सामने अपनी मांगों को लेकर धरना दिया. जमकर नारेबाजी की. कर्मचारियों का कहना है कि रिटायरमेंट के बाद पारिवारिक पेंशन का लाभ उन्हें मिलाना चाहिए .10 साल पूरा होने पर सेवा नियमित करने की मांग उनकी हड़ताल की विशेष वजह है.
निगम कर्मियों का कहना है कि नगर आयुक्त के सामने कई बार अपनी मांगों को रख चुके हैं. लेकिन अब तक कोई असर नहीं हुआ है. कर्मियों का कहना है कि पारिवारिक पेंशन को स्टैंडिंग कमेटी ने पास कर दिया है. लेकिन अब तक हाउस से पास नहीं किया गया है. निगम की तरफ से हर बार आश्वासन दिया जाता है लेकिन उसे कभी पूरा नहीं किया जाता.
वैसे भी जब पटना नगर निगम के कर्मचारी काम पर रहते हैं तो भी शहर की स्थिति नारकीय ही बनी रहती है. अब जब वो दुर्गा पूजा से ठीक दो सप्ताह पहले हड़ताल पर चले गए हैं ,राजधानी की हालत नारकीय हो जाने की संभावना बढ़ गई है. कर्मचारियों का कहना है कि पूजा के मौके पर उन्होंने इसिये हड़ताल किया है ताकि सरकार पर दबाव बन सके.
Comments are closed.