City Post Live
NEWS 24x7

पटना महावीर मंदिर में अल्‍फाबेट सिस्‍टम से होंगे दर्शन, जानिए क्या है नियम 

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में केंद्र की नई गाइडलाइन के अनुसार सोमवार से धार्मिक स्‍थल खुल जाएंगे. पटना के हनुमान मंदिर, बड़ी पटना देवी, साईं मंदिर समेत अन्‍य जिलों के देवी-देवताओं के मंदिरों के अलावा मस्जिद, गुरुद्वारा भी खुल जाएंगे. इससे श्रद्धालुओं में खुशी की लहर है. खास बात यह है कि पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर में ऑड-इवेन सिस्‍टम से भक्‍त व श्रद्धालु दर्शन करेंगे. अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षरों के अनुसार दर्शन कराया जाएगा. और हां, हनुमान मंदिर समेत बिना मास्‍क के अन्‍य मंदिरों में एंट्री नहीं मिलेगी. ऑनलाइन दर्शन करने वालों के लिए भी विशेष व्‍यवस्‍था की गई है.

मंगलवार और शनिवार को मंदिर में रामलला का दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर के वेबसाइट mahavirmandirpatna.org/online-booking पर ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी. ऑनलाइन बुकिंग में दर्शन सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक एवं शाम छह बजे से रात नौ बजे तक होगी. बुकिंग कराते समय भक्तों को अपना आने का सही समय बतलाना होगा. मंगलवार और शनिवार को ऑनलाइन के अलावा दोपहर एक बजे से शाम छह बजे का जो समय होगा, उन पांच घंटों में भक्तों के लिए अलग-अलग समय का निर्धारण किया गया है.

दरअसल, कोरोना के कहर के कारण शहर के प्रमुख मठ-मंदिर, मस्जिद, गुरुद्धारा, गिरजाघर आदि लगभग तीन महीनों से बंद रहे। अब उसे आठ जून से खोला जाएगा. मंदिर के पुजारियों और मंदिर प्रशासक अपने स्तर पर सुरक्षा के साथ मंदिरों को खोलने की तैयारियां शुरू कर दी है. मंदिर को खुलने के बाद आराध्य के सामने शंख घंटी बजाने, फूल-माला प्रसाद चढ़ाने को लेकर प्रतिबंध लगा है तो कहीं अल्फाबेट नाम के अनुसार मंदिर में प्रवेश की अनुमति मिलेगी. साथ ही शारीरिक दूरी और मास्क पहन कर लोग अपने अराध्य के दर्शन करेंगे. मंदिर में दर्शन करने वाले भक्तों अपने साथ आधार कार्ड या कोई भी पहचान पत्र लेकर आना होगा, तभी मंदिर में प्रवेश मिलेगा. ऑनलाइन बुकिंग वालों को भी यूनिक कार्ड नंबर मिलेगा, जिसे प्रवेश द्वार पर दिखाने के बाद ही प्रवेश मिलेगा.

ये भी पढ़े : प्रधानमंत्री किसान निधि सम्मान योजना से नहीं मिल रहे किसानो को पैसे

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.