City Post Live
NEWS 24x7

बेघर हुए तेजस्वी,पटना हाईकोर्ट ने दिया बंगला खाली करने का आदेश

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

बेघर हुए तेजस्वी,पटना हाईकोर्ट ने दिया बंगला खाली करने का आदेश

सिटी पोस्ट लाइव –  तेजस्वी यादव के बंगले विवाद पर पटना हाई कोर्ट ने आज फैसला सुना दिया है. आज तेजस्वी यादव के बंगला विवाद पर दायर अपील खारिज करते हुए उन्हें राहत देने से इंकार कर दिया है. चीफ जस्टिस ए पी शाही की खंडपीठ ने पिछले सप्ताह तेजस्वी यादव की अपील पर सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित रखा था,जिसे आज सुनाया गया. इसके बाद अब तेजस्‍वी यादव सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेंगे.

 

बिहार में राजद सुप्रीमों के पुत्र एवं विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के बंगला विवाद पर आज  ही फैसला आनेवाला था. चीफ़ जस्टिस एपी शाही की खंडपीठ ने सभी पक्षों की बहस सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रखा था .इसके पहले सिंगल बेंच ने तेजस्वी यादव को बंगला खाली करने के सरकारी आदेश को सही करार देते हुए उनकी याचिका खारिज कर दी थी. इस आदेश को चुनौती देते हुए तेजस्वी यादव ने अपील दायर की थी. जिस पर हाईकोर्ट की डिवीज़न बेंच ने सुनवाई पूरी की थी और ये फैसला 7 जनवरी तक सुरक्षित रख लिया था.दरअसल तेजस्वी यादव पटना के 5 देशरत्न मार्ग पर स्थित उस बंगले में रहते हैं जो उपमुख्यमंत्री के लिए चिन्हित किया गया है. जब वे बिहार के डिप्टी सीएम थे तो उस हैसियत से उन्हें यह बंगला एलॉट किया गया था. लेकिन हाल में बिहार सरकार ने बंगला खाली करने को कह दिया है. बात यहाँ तक आ गई थी कि पुलिस उनके बंगले को खाली कराने पहुँच गई थी. लेकिन कोर्ट का इश्तेहार चिपका हुआ देखकर उन्हें वापस लौटना पड़ा था. भवन निर्माण मंत्री की तरफ से इस मुद्दे पर कई बार बयान भी दिया गया था. राजद के नेता एवं कार्यकर्ता ने भी वहाँ पहुंचकर नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था.

 

दूसरी बात यह है कि अभी बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी हैं और वे एक पोलो रोड में आवंटित बंगले में रहते हैं. यह वो बंगला है जो नेता प्रतिपक्ष के लिए चिन्हित किया गया है. जाहिर है तेजस्वी यादव इस बंगले में रह सकते हैं. लेकिन अब सवाल यह उठता है कि आखिर पेंच है क्या. तो बात यह है कि जब तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम की हैसियत से थे तो उन्होंने अपने बंगले की साज -सज्जा पर विशेष ध्यान दिया था. करोड़ों रुपये खर्च कर बंगले को रेनोवेट किया गया था. एक-एक सोफे की कीमत 50-50 हजार तक कही जाती है. इसी तरह अन्य कीमती सामान भी तेजस्वी ने अपनी पसंद से लगवाए हैं. बता दें कि सेंट्रल पूल के आवास मंत्रियों के लिए होते हैं और उसे आवंटित करने के लिए भवन निर्माण विभाग अनुशंसा करती है. इनमें मंत्री और जज समेत वीवीआईपी शामिल होते हैं. बाकी विधायकों के लिए आवास का आवंटन विधानसभा अध्यक्ष या विधान परिषद के सभापति करते हैं.

यह भी पढ़ें – जमीनी विवाद में दो लोगों की गोली मारकर हत्या,आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर में लगाई आग

 

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.