सिटी पोस्ट लाइव: पटना का गांधी मैदान पटना की जान है. शहर के ह्रदय स्थली है यह मैदान .लेकिन आज इसकी हालत बहुत खराब है. अब बिहार सरकार इसे सजाने संवारने में जुटी है. राजधानी के सबसे बड़े मैदान “ गांधी मैदान “ को नए रंग रूप में ढाला जा रहा है .3 करोड़ रुपये की लागत से यहाँ एक जॉगिंग ट्रैक की स्थापना, चेकर्ड टाइल्स और पॉवर ब्लॉक बनाने का काम चल रहा है. लेकिन एक तरफ काम चल रहा है दूसरी तरफ लोग इसके ऊपर दोपहिया वाहनों और चार-पहिया वाहनों को चलाकर निर्माण कार्य को नुकशान पहुंचा रहे हैं. लेकिन अब ऐसा वो नहीं कर पायेगें. पटना के कमिश्नर आनंद किशोर ने गांधी मैदान में आज से बाइक और चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. उन्होंने सिटी पोस्ट लाइव को बताया कि यह रोक गांधी मैदान में लगे टाइल्स और घास को डैमेज होने से बचाने के लिए लगाई गई है.
आनंद किशोर ने बताया कि गांधी मैदान में गेट नंबर 5 और 6 के बीच पुलिस टीओपी बनेगा.इसका प्रस्ताव गृह विभाग को भेजा जाएगा. गांधी मैदान में सुबह और शाम के समय हजारों लोग मोर्निंग-इवनिंग वाक करने पहुँचते हैं. इस दौरान उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अब हमेशा पुलिस तैनात रहेगी.गौरतलब है कि मोर्निंग वाक के दौरान हमले की कई घटनाएं पूर्व में हो चुकी हैं. आगे से यहाँ मोर्निंग इवनिंग वाक करने आनेवालों की सुरक्षा को कोई खतरा न हो ,इसके लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है.जबतक काम चलेगा तबतक गांधी मैदान के अन्दर कोई वहां न घुसे और निर्माण कार्य को कोई नुकशान नहीं पहुंचे, ये जिम्मेवारी निर्माण कार्य में लगी संस्था को दी गई है.
Comments are closed.