City Post Live
NEWS 24x7

निजी संस्थानों के कर्मियों के लिए बड़ी खबर, बिना कटौती मजदूरी भुगतान का डीएम का आदेश.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

निजी संस्थानों के कर्मियों के लिए बड़ी खबर, बिना कटौती मजदूरी भुगतान का डीएम का आदेश.

सिटी पोस्ट लाइव :पटना के जिलाधिकारी ने कोरोना संकट को देखते हुए  उद्योगों तथा दुकान एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के लिए खास निर्देश जारी किया है. गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में पटना डीएम ने  उद्योगों तथा दुकान एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मियों को वगैर किसी कटौती के पूरा वेतन देने का निर्देश दिया है.डीएम ने अपने आदेश में कहा है कि गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में उद्योगों तथा दुकान एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मियों को लॉक डाउन की अवधि में नियोजक द्वारा बिना कोई कटौती के ही सही समय पर मजदूरी का भुगतान किया जाना है.

 डीएम ने अपने आदेश में मकान मालिकों को कहा है कि मकान मालिक वैसे कर्मी से जो किराए की व्यवस्था के तहत रह रहे हो उनसे एक माह की अवधि के लिए किराया की मांग नहीं करेंगे. इन नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी.जिलाधिकारी ने इस आदेश का पालन सुनिश्चित कराने कराने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी और सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि उक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराएं.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.