City Post Live
NEWS 24x7

पटना में हर दिन खुलेगीं दुकानें, और कई बदलाव, जानिए क्या है पटना DM का आदेश.

Lockdown 5.0:

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

 

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच बीच बिहार सरकार (Bihar Government) ने कोरोना लॉकडाउन 5.0 (Lockdown 5.0) की घोषणा तो कर दी है लेकिन साथ ही लॉकडाउन के कारण पिछले दो महीनों से कई सुविधाओं पर लगाइए पाबंदियों को भी ख़त्म कर दिया है. अब सोमवार से अनलॉक 1.0 शुरू होने के साथ कई सुविधाएं बहाल हो रही हैं. पटना डीएम कुमार रवि के आदेश के अनुसार अब सभी दुकानें रात 9 बजे तक खोली जा सकती हैं. अब सभी दुकानें हर दिन खोली जा सकती है. अब रात में 9 बजे से सुबह 5 बजे तक सभी गतिविधियों पर प्रतिबन्ध  रहेगा.

लेकिन पटना डीएम ने कांटेंनमेंट जोन में सभी गतिविधियों को पहले की तरह ही बंद रखने का निर्देश दिया है.यहां कोई दुकान नहीं खोली जा सकेंगी. निजी और सरकारी सभी दफ्तर पूरी तरह खुल जायेगें.होटल और रेस्टोरेंट से अब खाना जाकर लाने की छूट दी गई है.मतलब साफ़ है बिहार सरकार ने केंद्र सरकार के अनलॉक 1 के निर्देश को पूरी तरह से अपना लिया है.अपनी तरफ से उसमे कोई छेड़छाड़ नहीं की है .गौरतलब है कि प्रवासी मजदूरों के आगमन के साथ संक्रमण का रफ़्तार बहुत बढ़ गया है.लेकिन उसकी परवाह किये वगैर राज्य सरकार ने हू-बहू केंद्र सरकार के फैसले को राज्य में भी लागू कर दिया है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.