पटना में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 20 जून तक बंद ,उपरी कक्षा के लिए भी समय तय
कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों को 20 जून तक रखने का आदेश
सिटी पोस्ट लाईव : भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए पटना के जिलाधिकारी ने पटना में कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों को 20 जून तक रखने का आदेश दे दिया है.गौरतलब है कि इस भीषण गर्मी में घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है.इसी बात को ध्यान में रखते हुए प्राइमरी स्कूलों की गर्मी छुट्टी को पटना के डीएम ने आगे बढ़ा दिया है. डीएम रवि कुमार ने शनिवार की देर शाम यह आदेश जारी किया है. कक्षा 9 से 12 तक के स्टूडेंट्स के लिए भी क्लास का समय निर्धारित कर दिया गया है.
दरअसल एक माह की गर्मी छुट्टी के बाद पटना के कई स्कूल सोमवार से खुलनेवाले थे.पटना डीएम ने कहा कि लोग परेशां थे .उन्हें फोन कर रहे थे कि इतनी गर्मी में उनके छोटे-छोटे मासूम स्कूल कैसे जाएंगे. सुबह किसी तरह चले भी गये तो लौटने में हालत खराब हो जायेगी.अभिभावकों की टेंशन को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. डीएम के अनुसार भीषण गर्मी को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 20 जून तक बंद रहेंगे. वहीं कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं सुबह 6.45 से 11 बजे दिन तक ही चलेंगे.
गौरतलब है कि इन दिनों पटना समेत पूरे सूबे में भीषण गर्मी पड़ रही है. पटना का टेंपरेचर तो शनिवार को 40 डिग्री दर्ज किया गया.सुबह 7 बजे से ही घर के बाहर चिलचिलाती धूप निकल आते है.दोपहर में तो पूरा शहर गर्मी की आग में झुलसाने लगता है.
Comments are closed.