सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना का कहर जारी है. लगातार बढ़ रहे मामलों ने सरकार की नींद उड़ा दी है. शासन-प्रशासन सभी एकबार फिर इससे लड़ने के लिए कमर कास चुके हैं. इस बीच एक बार फिर कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ है. ताजा मामला पटना से सटे दानापुर बिहटा का है जहां आईआईटी बिहटा के 15 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. छात्रों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद आईआईटी में हड़कंप मच गया है. जिसके बाद आईआईटी के कई एकेडमिक बिल्डिंग को भी कंटेंमेंट जोन बनाया गया है और सभी छात्रों को उसी हॉस्टल में क्वारेंटाइन कर दिया गया है, जहां उनका आवश्यक चिकित्सीय सलाह के साथ उपचार भी शुरू कर दिया गया है.
बता दें आईआईटी बिहटा के छात्र होली की छुट्टी में घर गये थे और जब कैम्पस में लौटे तो उनकी कोरोना जांच की गई, जिसमें से 3 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इस दौरान पॉजिटिव छात्रों के संपर्क में आये 41 छात्रों की आरटीपीसीआर जांच कराई गई. जिसके बाद 12 और छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए. ये सभी फाइनल ईयर के छात्र हैं. पटना जिलाधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद ने पुष्टि करते हुए बताया कि आइआइटी बिहटा के 15 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं, जिसमें से फिलहाल 13 छात्रों में कोई सिम्पटम नहीं पाया गया है. सभी को कैम्पस में ही आइसोलेटे किया गया है.