सिटी पोस्ट लाइव: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को राज्य में नवसृजित पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय का औपचारिक उद्घाटन किया. शिक्षा विभाग की तरफ से एसके मेमोरियल हॉल में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था .राज्य सरकार पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी को स्थापित करने के लिए करीब 300 करोड़ रुपये दे चुकी है. विश्वविद्यालय मगध विश्वविद्यालय को काट कर बनाये गए इस विष विद्यालय में पटना, नालंदा समेत अन्य जिलों के कॉलेजों को शामिल किया गया है. कार्यक्रम में बोलते हुए पाटलिपुत्र विवि के कुलपति प्रो गुलाबचंद जायसवाल ने कहा कि हम पाटलिपुत्र विवि को काशी विवि के अनुरूप ही बनाना चाहते है.
इस उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश ने विश्वविद्यालय शिक्षकों को जल्द 7 वां वेतनमान दिए जाने का एलान करते हुए कहा कि इस सम्बन्ध में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जल्द कमिटी गठित करने का निर्देश दे दिया गया है.इस मौके पर मौजूद बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय एक दिन मगध की शान बनेगा. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में शिक्षकों की कमी जल्दी दूर करेगी सरकार. वेतन भी समय पर देगी सरकार. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुशील मोदी ने कहा कि साल में 180 दिन की पढ़ाई सुनिश्चित होनी चाहिए. परीक्षा समय पर होनी चाहिए और एक सप्ताह के अन्दर रिजल्ट निकलना चाहिए . शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने कहा कि पाटलिपुत्र विवि अपने उद्देश्यों को पूरा करने में सफल होगा.
Comments are closed.