City Post Live
NEWS 24x7

पटना एयरपोर्ट पर अब रामविलास पासवान को नहीं मिलेगी VIP प्रोटोकॉल की सुविधा

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

पटना एयरपोर्ट पर अब रामविलास पासवान को नहीं मिलेगी VIP प्रोटोकॉल की सुविधा

 

सिटी पोस्ट लाइव : केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का  VIP प्रोटोकॉल भी खत्म कर दिया गया है.अब उन्हें पटना एअरपोर्ट पर VIP प्रोटोकाल की सुविधा नहीं मिलेगी. आज ये खुलासा तब हुआ जब सोमवार की शाम पासवान आम यात्रियों वाले गेट से ही अंदर गए. रामविलास पासवान का VIP प्रोटोकॉल खत्म होने के बाद अब बिहार में सिर्फ सीएम और राज्यपाल के पास ही यह सुविधा है. इससे पहले बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा और लालू यादव का VIP प्रोटोकॉल खत्म किए गया था.

गौरतलब है कि आज देर शाम रामविलास पासवान पटना एयरपोर्ट के अंदर आम यात्रियों की तरह दाखिल हुए. वे जेट एयरवेज से दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं. दिल्ली रवाना होने से  पहले उन्होंने लोजपा प्रदेश कार्यालय में सुशील मोदी से बंद कमरे में करीब आधे घंटे तक बातचीत की.सवाल ये उठता है कि शत्रु के बाद पासवान से VIP प्रोटोकॉल की सुविधा क्यों छीन ली गई. उन्हें तो ये सुविधा उनकी सेहत को ध्यान में रखते हुए दी गई थी.अचानक ऐसा क्या हो गया कि शत्रु की तरह उंसे भी यह सुविधा छीन ली गई?

पटना एयरपोर्ट पर बिहार सहित सभी राज्य के मुख्यमंत्री और राज्यपाल को VIP एंट्री-एग्जिट की सुविधा उपलब्ध है. इस VIP सुविधा के अंतर्गत उन्हें प्लेन से वीआईपी लाउंज तक आने-जाने के लिए गाड़ी उपलब्ध कराई जाती है. उसके साथ ही आने और जाने के क्रम में वीआईपी लाउंज में जितनी देर चाहे बैठकर रिफ्रेश हो सकते हैं. बड़ी बात यह है कि इनके लिए पटना एयरपोर्ट बिल्डिंग में प्रवेश करने और निकलने के लिए भी VIP गेट की व्यवस्था की गई है.बिहार के मुख्यमंत्री, बिहार के राज्यपाल और बिहार आने-जाने वाले किसी अन्य राज्य के मुख्यमंत्री-राज्यपाल के अलावा वरीयता सूची में इनसे ऊपर के सभी लोगों को VIP गेट से आने-जाने की सुविधा प्राप्त है. इनके अलावा दो अन्य लोगों को यह सुविधा प्राप्त थी, जिनमें सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के अलावा केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान शामिल हैं.लेकिन अब ईन दोनों नेताओं की ये सुविधा छीन ली गई है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.