City Post Live
NEWS 24x7

एनडीए के सीट बंटवारे पर तेजस्वी का तंज-‘ नोटबंदी पर सवाल पूछने का ‘पासवान’ को मिला फायदा’

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

एनडीए के सीट बंटवारे पर तेजस्वी का तंज-‘ नोटबंदी पर सवाल पूछने का ‘पासवान’ को मिला फायदा’

सिटी पोस्ट लाइवः लंबी खींचतान के बाद एनडीए में खत्म हुआ सीटों के विवाद के बाद बिहार की राजनीति गरमा गयी है। एनडीए में सीट शेयरिंग पर सहमति बनने और उसके औपचारिक एलान के तुरंत बाद बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद खेमे से प्रतिक्रिया सामने आयी है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर इस सीट बंटवारे पर निशाना साधा है। तेजस्वी यादव ने लिखा कि-‘ एलजेपी और जेडीयू को 2 साल बाद प्रधानमंत्री मोदी से नोटबंदी पर सवाल पूछने का फायदा मिला। जनादेश चोरी के बाद भी बीजेपी बिहार में इतनी मजबूत हुई कि 22 वर्तमान सांसद होने के बावजूद 17 सीट पर लड़ेंगे। अब समझ जाईए एनडीए के कितने पतले हालात हैं।’

https://twitter.com/yadavtejashwi/status/1076736815908995075

आपको बता दें कि आज सीट शेयरिंग को लेकर बीजेपी ने जेडीयू और लोजपा जैसे सहयोगियों के साथ साझा एलान किया। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने जानकारी दी की बिहार में बीजेपी-जेडीयू बराबर-बराबर यानि 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि लोजपा को बिहार में 6 सीटंे मिलेंगी। साथ हीं लोजपा सुप्रीमो राम विलास पासवान एनडीए कोटे से राज्यसभा भेजे जाएंगे।बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि आने वाले दिनों में एनडीए के सभी सहयोगी दल बैठकर यह तय कर लेंगे कि कौन सी पार्टी किसी सीट पर चुनाव लड़ेगी। सीट शेयरिंग पर औपचारिक एलान के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि सीट शेयरिंग में रामविलास पासवान के सम्मान का ख्याल रखा गया है। 2009 में जब बीजेपी-जेडीयू ने मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ा था तब बिहार में अप्रत्याशित सफलता मिली थी। एनडीए ने लोकसभा की 32 सीटें जीती थी। 2019 में परिणाम इससे भी बेहतर होंगे।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.