City Post Live
NEWS 24x7

पासवान बोले- एससी-एसटी कानून को लेकर भड़काया जा रहा है लोगों को

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : एससी-एसटी एक्ट में संशोधन के विरोध में सवर्णों के भारत बंद के बाद सियासत तेज हो गई है. वैशाली के महनार में केंद्रीय मंत्री और एलजेपी सुप्रीमो रामविलास पासवान ने नए एससी-एसटी कानून पर केंद्र की मोदी सरकार का खुलकर बचाव करते हुए कहा कि नए एससी-एसटी कानून की गलत व्याख्या कर आम लोगों को भड़काया जा रहा है.

पलवाईया में बाबा गणिनाथ मंदिर के जीर्णोद्वार-शिलान्यास कार्यक्रम समारोह को संबोधित करते हुए पासवान ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जो लोग दो महीने पहले तक केंद्र की मोदी सरकार को दलित विरोधी बता रहे थे, उन्होंने अब अपना सुर बदल लिया है.  गौरतलब है कि भारत बंद के दौरान जय सवर्ण-जय ओबीसी के नारे लगने के बाद से राजनीतिक दलों की नींद हराम हो गई है. उन्हें अब लग रहा है कि जिस जातीय गोलबंदी का इस्तेमाल वो अबतक चुनाव जीतने के लिए करती रही हैं अब उसी जातीय गोलबंदी का सहारा लेकर गैर-राजनीतिक संगठन राजनीतिक दलों पर दबाव बनाने लगे हैं.

पासवान के साथ पहुंचे कि  उप-मुख्यमंत्री सुशिल कुमार मोदी ने सवर्णों और दलितों पर कुछ नहीं बोला. उन्होंने केंद्र और बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं का बखान करते हुए कहा कि हर घर में बिजली और शौचालय हमारी प्राथमिकता है और हर हाल में हम इसे पूरा करेंगे. इसके लिए उन्होंने लोगों से सहयोग मांगा.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.