सिटी पोस्ट लाइव : एक युवा आरजेडी नेता की वजह से पार्टी सुप्रीमो लालू यादव मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। अब बीजेपी ने लालू यादव की घेराबंदी शुरू कर दी है और जेल मैन्युअल के उल्लंघन का आरोप लगाकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
दरअसल बिहार के युवा आरजेडी नेता सैयद अली ने लालू प्रसाद से रांची रिम्स में मुलाकात की। इसके बाद लालू के साथ एक फोटो फेसबुक पर शेयर कर दी। तस्वीरें वायरल होने के बाद झारखंड बीजेपी के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि रिम्स निदेशक बंगला (केली बंगला) में लंबे समय से हो रहा जेल मैनुअल का उल्लंघन बिल्कुल भी नहीं रुक रहा। बिहार आरजेडी के नेता सईद अली ने शुक्रवार को लालू प्रसाद से मुलाकात की। मुलाकात की तस्वीरों को फेसबुक पर साझा करते हुए लिखा कि लालू प्रसाद को बिहार चुनाव की स्थिति से अवगत कराया।
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि जेल मैनुअल के अनुसार आप किसी सजायाफ्ता मुजरिम के साथ तस्वीर नहीं खिंचवा सकते। यहां बड़ा प्रश्न यह है कि अगर यह तस्वीर मोबाइल से ली गई है तो मोबाइल को केली बंगले के अंदर ले जाने की इजाजत किसने दी? जेल मैनुअल स्पष्ट करता है कि सजायाफ्ता मुजरिम के साथ कोई राजनीतिक बातचीत नहीं होगी और असिस्टेंट जेलर लेवल का अधिकारी मुलाकात के दौरान मौजूद रहेगा।
प्रतुल शाहदेव ने कहा कि आरजेडी नेता के द्वारा सोशल मीडिया में डाली गई तस्वीर में तो असिस्टेंट जेलर नहीं दिख रहे हैं। मुलाकाती ने मास्क भी नहीं लगा रखा है, जबकि लालू प्रसाद को संक्रमण से बचाने के नाम पर केली बंगला में रखा गया है। वास्तविकता में आरजेडी के चुनावी अभियान का संचालन केली बंगला से हो रहा है। बिहार के नेता लालू प्रसाद को बिहार चुनाव की लगातार जानकारी दे रहे हैं। रिम्स निदेशक का बंगला आरजेडी का प्रधान चुनावी कार्यालय बनकर कार्य कर रहा है। लालू प्रसाद अपनी सुविधाओं का जमकर दुरुपयोग कर रहे हैं। राज्य सरकार को इस पर अविलंब कार्रवाई करनी चाहिए।
Comments are closed.