शीतकालीन सत्र के पहले दिन विधानसभा नहीं पहुंचे राजद के ये विधायक, पार्टी को खल रही कमी
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है। राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद ने सरकार पर हमले के लिए पूरी तैयारी कर रखी है। लेकिन विधानसभा सत्र के पहले दिन आज राजद के एक विधायक सत्र में हिस्सा लेने विधानसभा नहीं पहुंचे हैं। इस विधायक का इंतजार पार्टी और परिवार दोनों को है।
बात महुआ से राजद विधायक तेजप्रताप यादव की हो रही है। तेजप्रताप यादव की विधायकी से बड़ी पहचान यह है कि वो लालू-राबड़ी के बड़े सुपुत्र हैं। पत्नी ऐश्वर्या से तलाक के फैसले के बाद वो अपने परिवार से भी नाराज बताये जाते हैं। लंबे वक्त से वे बिहार से दूर वृंदावन में हैं। एक तरफ मां राबड़ी देवी को उम्मीद थी कि भले हीं बेटा नाराज हो लेकिन विधानसभा के शीतकालीन सत्र में हिस्सा लेने पहुंचेगा।
लालू-राबड़ी के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव महुआ विधानसभा सीट से विधायक हैं। इस लिहाज से उन्हें विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होना था लेकिन वह नहीं पहुंचे। उनकी मां पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी फिलहाल विधान परिषद की सदस्य हैं। राबड़ी देवी विधान परिषद की कार्यवाही में शामिल होने के लिए लगभग घंटे भर पहले ही सदन पहुंच गई थी। राबड़ी देवी को भी उम्मीद थी कि शायद तेज प्रताप सदन की बैठक में शामिल होने पहुंच जाएंगे।
लिहाजा वह बार-बार अपने करीबियों से विधानसभा की स्थिति और तेज प्रताप के बारे में जानकारी हासिल करते रहीं लेकिन बेटे तेजप्रताप ने मां को निराश ही किया। बहरहाल पार्टी को भी अपने इस विधायक का इंतजार था। पार्टी को उम्मीद थी कि तेजप्रताप बिहार विधानसभा की कार्यवाही के लिए आएंगे और राजद की ओर से सरकार पर जो हमले होंगे उसे हमले को और धार देंगे। लेकिन फिलहाल पार्टी और परिवार दोनों की उम्मीदों पर पानी फिरा है। तेजप्रताप नहीं लौटे हैं।
Comments are closed.