पटना में नहीं लगेगा पार्किंग शुल्क, बस करना होगा एक एप्लीकेशन डाऊनलोड

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना को स्वच्छता रैंकिंग में आगे लाने के लिए शहर में मुहिम चलाई जा रही है. ‘क्लीन पटना और ग्रीन पटना’ के लक्ष्य को हासिल करने के लिए तमाम तरह के कदम उठाए जा रहे हैं. ‘कुछ हम करें कुछ आप’ स्लोगन के माध्यम से पटनावासियों में जागरूकता फैलाया जा रहा है. वहीं अब राजधानी में सभी 36 पार्किंग स्थलों पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. इसके लिए बस एक एप डाउनलोड करना होगा.

पार्किंग शुल्क से मुक्ति पाना है तो आपको भी क्लीन पटना और ग्रीन पटना के मुहीम को सफल बनाने में साथ होगा. वो ऐसे होगा कि आपको स्वच्छता एप डाऊनलोड करना है, और जब भी पार्किंग में गाड़ी लगाएंगे तो आपको वः एप्प दिखाना है. इसके बाद उन्हें पटना में पार्किंग के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा. नगर निगम स्थायी समिति की 55वीं बैठक में इस बात पर मुहर लगाई गई है. इस बैठक में महापौर सीता साहू निगमायुक्त अनिमेष पराशर उप मेयर सहित स्थायी समिति के तमाम पार्षद उपस्थित थे.

स्थाई समिति की बैठक में पटना को स्वच्छता सर्वेक्षण में आगे ले जाने के लिए तमाम कार्ययोजना बनाई गई. निगमायुक्त अनिमेष पराशर ने कहा कि पटना को स्वच्छता सर्वेक्षण में आगे लाने के लिए हम लोगों ने ‘कुछ हम करें कुछ आप करें’ स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा. निगम के स्वच्छता कर्मी आपके घर तक पहुंचेंगे और कूड़ा कचरा कलेक्ट करेंगे. वहीं लोगों को अपनी जिम्मेदारी निभानी पड़ेगी. जाहिर पटना को स्वच्छ बनाने की इस मुहीम में लोगों को बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है.

Share This Article