पप्पू यादव आज तीन बजे तक पहुँच रहे हैं गुजरात, मिलेगें बिहारियों से, करेगें बड़ा एलान
सिटी पोस्ट लाइव ( मोनालिसा ) जन अधिकार पार्टी के संरक्षक ,मधेपुरा सांसद पप्पू यादव गुजरात के लिए कूच कर चुके हैं. आज दिल्ली से पप्पू यादव गुजरात के लिए 1 बजे की फ्लाइट से अहमदाबाद के लिए उड़ान भर चुके हैं. पप्पू यादव ने सिटी पोस्ट लाइव को फोन पर बताया कि अहमदाबाद से सड़क मार्ग द्वारा वो हिम्मतनगर के लिए प्रस्थान करेगें.पप्पू यादव हिम्मत नगर पहुँच कर बिहारियों से मुलाक़ात करेगें.
गौरतलब है कि पप्पू यादव ने सबसे पहले सिटी पोस्ट के एडिटर-इन-चीफ श्रीकांत प्रत्यूष के साथ ख़ास बातचीत में सबसे पहले गुजरात जाने की अपनी योअजना का खुलासा किया था. पप्पू यादव ने कहा था कि वो बिहारियों की रक्षा के लिए गुजरात जा रहे हैं .अगर किसी में हिम्मत है तो उनके ऊपर हमला कर दिखाए.पप्पू यादव ने इस कांड में कांग्रेस नेता अल्पेश ठाकुर का नाम आने पर पप्पू यादव ने कहा था कि अगर ऐसा है तो अबतक गुजरात सरकार ने उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं किया.
आज पप्पू यादव तीन बजे अहमदाबाद पहुंचेगें. वहां से हिम्मत नगर जाकर अपना दरबार लगायेगें. घर घर और फैक्ट्रियों में घूम घूमकर बिहारियों से मिलेगें. गौरतलब है कि पप्पू यादव पहले बिहारी नेता हैं जो गुजरात पहुंचे हैं. उन्होंने सिटी पोस्ट लाइव से कहा कि वो बिहार में बैठकर बयानबाजी करनेवाले नहीं हैं. जहाँ भी बिहारियों पर हमला होगा, वहां की धरती पर पहुँच कर वो बिहारियों के स्वाभिमान की रक्षा करने की लड़ाई लड़ेगें.पप्पू यादव एअरपोर्ट अहमदाबाद से सीधे अहमदाबाद राजकीय अतिथिशाला पहुंचेगें.
सिटी पोस्ट अहमदाबाद अभिषेक के अनुसार गुजरात के अहमदाबाद और हिम्मत नगर में अभी से पप्पू यादव के पोस्टर्स लगा दिए गए हैं. पप्पू यादव के वहां पहुँचाने के पहले ही सैकड़ो कार्यकर्त्ता भी बिहार से अहमदाबाद पहुँच चुके हैं.पप्पू यादव के कार्यक्रम को देखते हुए हिम्मत नगर में भारी तादाद में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.
Comments are closed.