पटना एअरपोर्ट पर टोल टैक्स मांगने पर पप्पू यादव समर्थकों ने की जमकर तोड़फोड़
टोल टैक्स पर हमला कर जमकर की तोड़फोड़, टोल टैक्स बूथ के कर्मियों की पिटाई की
सिटी पोस्ट लाइव : जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पटना एअरपोर्ट पर जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की है. सिटी पोस्ट संवाददाता मनीष के अनुसार पप्पू यादव को एयरपोर्ट छोड़ने गए उनके समर्थकों से जब एअरपोर्ट पर टोल टैक्स माँगा गया तो वो भड़क गए और मारपीट शुरू कर दी. पप्पू यादव समर्थकों ने टोल टैक्स पर हमला कर दिया. वहां जमकर तोड़फोड़ की है और टोल टैक्स की रशीद से लेकर कंप्यूटर सबकुछ तोड़ दिया.
एअरपोर्ट पर खुल्लेयाम इस गुंडागर्दी को लेकर फार तफरी मच गया.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह सुबह पटना एअरपोर्ट पर दिल्ली के जहाज पकड़ने के लिए पप्पू यादव अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ सैकड़ों गाड़ियों के साथ पहुंचे. उनके समर्थक वगैर टोल टैक्स पर्ची लिए एअरपोर्ट के परिसर में घूस गए. जब लौटते समय उन्हें टोल टैक्स बूथ पर रोका गया तो हिंसक हो गए.टोल टैक्स कर्मियों पर हमला बोल दिया .टोल टैक्स बूथ को तहस नहस कर दिया .कंप्यूटर तोड़ दिए और जो वहां मिला उसकी पिटाई कर दी.पप्पू यादव के समर्थक लगातार हंगामे कर रहे हैं. तीन दिन पहले उन्होंने फतुहा में जमकर पुलिस पर हमला कर दिया था. कई पूलिवालों को जख्मी और लहू-लुहान कर दिया था .सोमवार को इंटर काउंसिल पर हमला कर कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया था .वो लगातार हिंसक कारवाई कर रहे हैं. फतुहा में हिंसक झड़प मामले में पुलिस ने 29 लोगों को गिरफ्तार किया था जिसमे से एक दर्जन पप्पू यादव समर्थक थे. लेकिन इस पुलिसिया कारवाई का भी उनके मनोबल पर कोई असर नहीं पड़ा है.
Comments are closed.