कुशवाहा के बयान का पप्पू यादव ने किया समर्थन, कहा-‘लोकतंत्र को बचाने के लिए जान देना ही पड़ेगा’
सिटी पोस्ट लाइव: जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के बयान का समर्थन किया है. आपको बता दें उपेंद्र कुशवाहा ने आज महागठबंधन की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह कहा कि अगर ईवीएम के जरिए चुनाव को प्रभावित करने की साजिश हुई तो खून खराबा होगा. उन्होंने अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वह उन जगहों पर एकत्रित हो जाएं जहां ईवीएम रखे गए हैं और गड़बड़ी का अंदेशा हो तो हथियार चलाने से भी पीछे नहीं हटे. उपेंद्र कुशवाहा के इस बयान पर जेडीयू की भी प्रतिक्रिया आई.
जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि बिहार में किसी की हथियार चलाने और खून खराबा करने की हैसियत नहीं है क्योंकि बिहार में कानून का राज है. पप्पू यादव ने भी इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा ने जो बयान दिया है वह बिल्कुल ठीक है क्योंकि लोकतंत्र बचाने के लिए अब जान भी देना पड़ेगा. बिहार में कानून का राज नहीं है. मुंगेर में चुनाव के दौरान हुलास पांडे सुनील पांडे सहित कई बाहुबलियों की मदद जदयू ने ली है कई बाहुबलियों को बीजेपी में शामिल कराया गया है.
मुंगेर में ललन सिंह को जिताने के लिए जेडीयू ने नंगा नाच किया है. तब जेडीयू को कानून का राज क्यों नजर नहीं आया. पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार चुनाव के दौरान मधेपुरा में कई दिनों तक कैंप करते रहे, उन्होंने मतदाताओं को डराने धमकाने और प्रलोभन देने की कोशिश की ऐसे में बिहार में कानून का राज कहां है.
रविकांत कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.