DMCH में चार बच्चों की मौत पर पप्पू यादव ने कहा, हो गया तीसरी लहर का आगाज-सरकार पीठ थपथाने में मस्त

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद पप्पू यादव ने बिहार के दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में रविवार को कोरोना से 4 बच्चों की मौत के बाद सरकार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कोरोना से चार बच्चों की मौत हो गयी है और सरकार पीठ थपथपाने में मस्त है. 4 बच्चों की मौत को उन्होंने कोरोना के तीसरे लहर के शुरुआत का संकेत बताया.

उन्होंने ट्विट कर कहा कि DMCH दरभंगा में चार बच्चों की मौत कोरोना से हुई. यह पहली बार है इतनी संख्या में बच्चे कोरोना के शिकार हुए हैं. साफ संकेत है तीसरा लहर का कहर शुरू हो गया है. सरकारें अपनी पीठ थपथपाने में मस्त है. निर्दयी PM मन की बात करने में, तो स्वास्थ्य मंत्री दोषारोपण की राजनीति में व्यस्त हैं. मालूम हो कि दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में रविवार शाम तक 24 घंटे में 4 बच्चों की जान चली गई है. इनमें एक ढाई महीने का कोरोना पॉजिटिव बच्चा भी शामिल है.

आपको बता दें कि पप्पू यादव इन दिनों एक 32 साल पुराने मामले में न्यायिक हिरासत में हैं और स्वास्थ्य कारणों से वे फ़िलहाल अभी DMCH में ही भर्ती हैं. जहाँ से जाप अध्यक्ष पप्पू यादव पहले भी चिट्ठी लिख कर सरकार को तीसरे लहर से बचाव की तैयारी के लिए आगाह किया था और कहा था कि नीतीश कुमार अपने नवरत्नों की बात मानने के बजाय तीसरे लहर से बचाव की तैयारी करें, वरना बहुत बुरा होगा.

Share This Article