पुलिस की लाठी से घायल हुए छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष कुमार के लिए पप्पू यादव ने कही बड़ी बात

City Post Live - Desk

पुलिस की लाठी से घायल हुए छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष कुमार के लिए पप्पू यादव ने कही बड़ी बात

सिटी पोस्ट लाइवः जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद पप्पू यादव ने पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ अध्यक्ष और जन अधिकार छात्र परिषद के नेता मनीष कुमार की तारीफ की है।  पप्पू यादव ने अपने ट्वीट में लिखा है कि-‘मनीष मुझे आप पर गर्व है। पीयू छात्रसंघ अध्यक्ष का चुनाव जीत आप जश्न मनाने की बजाय बीएन काॅलेज की छात्रा के गैंगरेप के खिलाफ लड़ाई लड़ने निकल पड़े। बेशर्म सरकार रेपिस्ट को पकड़ने की बजाया उनसे लड़ने वालों को अरेस्ट करें। पुलिस की लाठी बरसाई जा रही है.

बेटियांे की सुरक्षा की गारंटी की लड़ाई जाप की पहली प्राथमिकता।’ आपको बता दें कि पाटलिपुत्र कॉलोनी इलाके में एक छात्रा से गैंगरेप के विरोध में शुक्रवार को छात्रों ने करगिल चैक को 11 से 3 बजे तक जाम कर हंगामा किया। इस दौरान कैदी वाहन, स्कूली बसें, एंबुलेंस समेत सैकड़ों वाहन फंसे रहे। इससे जुड़ी सड़कों पर भी वाहनों की लंबी कतार लग गई। हालात जब बेकाबू हो गए तो पुलिस ने वाटर कैनन से पानी की बौछार की। इसके बावजूद छात्र टस से मस नहीं हुए तो लाठीचार्ज कर दिया। लाठीचार्ज से भगदड़ मच गई।

पटना विवि छात्रसंघ के अध्यक्ष मनीष कुमार, कोषाध्यक्ष कोमल कुमारी समेत करीब 10 छात्र जख्मी हो गए। दो छात्रों के हाथ भी टूट गए। पुलिसकर्मियों को भी चोट लगी। इसके बाद पुलिस मनीष, सन्नी समेत 8 छात्रों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गए। इसके बाद करीब सौ छात्रों ने थाने का घेराव कर दिया। समाजसेविका निवेदिता समेत अन्य सामाजिक कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गए। थाना परिसर के अलावा धरने पर बैठ गए। इसके बाद पुलिस ने पकड़े गए छात्रों से बाउंड लिखवाया और छोड़ दिया। घायल छात्रों को पुलिस मेडिकल जांच के लिए पीएमसीएच भी ले गई।

Share This Article